IMD Weather Update: बर्फीली सर्दी और कोहरे का डबल अटैक, अगले 5 दिनों तक दिल्ली समेत उत्तर भारत में Cold Day के आसार
अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा रहेगा. इसके कारण कोल्ड डे की स्थिति बने रहने के आसार हैं. वहीं पश्चिमोत्तर भारत में पांच दिनों तक शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
![IMD Weather Update: बर्फीली सर्दी और कोहरे का डबल अटैक, अगले 5 दिनों तक दिल्ली समेत उत्तर भारत में Cold Day के आसार](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/01/18/167572-cold.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. घने कोहरे के साथ बर्फीली ठंडक ने ठिठुरन को बढ़ा दिया है. इसके कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं, वहीं 18 ट्रेनें लेट हैं. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी सर्दी का हाल कुछ दिन ऐसा ही रहेगा. अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में कोल्ड डे के आसार बने रहेंगे.
IMD के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5°C और अधिकतम 18°C रहने की उम्मीद है. वहीं अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा रहेगा. इसके कारण कोल्ड डे की स्थिति बने रहने के आसार हैं. वहीं पश्चिमोत्तर भारत में पांच दिनों तक शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. बता दें मैदानी इलाकों में अगर न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे नीचे हो जाता है तो शीत लहर की स्थिति बनती है.
#WATCH | Delhi: The National Capital covered in dense fog as the cold wave continues in the city.
— ANI (@ANI) January 18, 2024
According to IMD, the minimum temperature in Delhi would be 5°C and the maximum would be 18°C today.
(Visuals from Nehru Park shot at 7 am) pic.twitter.com/TrkOWqfkyS
उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर घने कोहरे के कारण दृश्यता का स्तर शून्य रहा, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहा. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों में दिखाई दिया कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे में कुछ कमी आई है, वहीं पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, बिहार, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और असम के कुछ हिस्सों में घने से बेहद घना कोहरा छाया रहा.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 18 रेलगाड़ियां छह घंटे तक की देरी से चल रही हैं. सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर पटियाला, अमृतसर, अंबाला, हिसार, बीकानेर और पूर्णिया में दृश्यता का स्तर 25 मीटर और चुरू, गंगानगर, झांसी, रांची, पारादीप और लखीमपुर में 50 मीटर था. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में दृश्यता का स्तर 50 मीटर तक सीमित था. सुबह साढ़े आठ बजे तक यह सुधरकर 350 मीटर हो गया. उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में सुबह-सुबह कोहरा छाए रहने के कारण पिछले एक पखवाड़े में सड़क, रेल और हवाई यातायात काफी प्रभावित रहा.
18 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions as on 18th January. pic.twitter.com/5AYjHyAz7z
— ANI (@ANI) January 18, 2024
10:51 AM IST