IMD Weather Today: आज इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
Aaj ka Mausam: मौसम विभाग ने आज मंगलवार 2 जुलाई के लिए भी तमाम राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कुछ राज्यों के लिए बारिश का रेड अलर्ट और कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
IMD Rain Prediction: देश में मॉनसून (Monsoon 2024) दस्तक दे चुका है. इस बीच तमाम हिस्सों में बारिश होने से भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर में भी इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने आज मंगलवार 2 जुलाई के लिए भी तमाम राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कुछ राज्यों के लिए बारिश का रेड अलर्ट और कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जगहों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 2 जुलाई को गुजरात, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो इस समय मॉनसून रेखा दिल्ली के ऊपर से गुजर रही है, ऐसे में ऐसे में राजधानी में अगले दो दिन अच्छी बारिश हो सकती है.
जुलाई में देशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के महीने में पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है. जुलाई में देशभर में 28.04 cm के लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) की 106% से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बताया कि जून के महीने में उत्तर-पश्चिमी भारत यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इस साल 123 साल बाद सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी है.
ला-नीना कंडीशन प्रभावी होने की उम्मीद
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
मौसम विभाग के अनुसार भारत में कम और ज्यादा बारिश, ठंड और गर्मी ला नीना पर निर्भर करता है. ला नीना दुनियाभर के मौसम पर असर डालता है. ला-नीना की वजह से समुद्र का पानी तेजी से ठंडा होता है और आसमान में बादल छाने और बारिश होने की संभावनाएं बनती हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगस्त-सितंबर में ला-नीना कंडीशन प्रभावी होने की संभावना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
अगर दिल्ली में अगले 7 दिनों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग की ओर से इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश की संभावना जताई गई है. 2 जुलाई और 3 जुलाई को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बाकी के 5 दिनों के लिए हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया गया है. इस बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 32 डिग्री से 33 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री से 26 डिग्री तक पहुंच सकता है.
खबर अपडेट हो रही है...
09:26 AM IST