IMD Weather Today: आज इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
Aaj ka Mausam: मौसम विभाग ने आज मंगलवार 2 जुलाई के लिए भी तमाम राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कुछ राज्यों के लिए बारिश का रेड अलर्ट और कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
IMD Rain Prediction: देश में मॉनसून (Monsoon 2024) दस्तक दे चुका है. इस बीच तमाम हिस्सों में बारिश होने से भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर में भी इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने आज मंगलवार 2 जुलाई के लिए भी तमाम राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कुछ राज्यों के लिए बारिश का रेड अलर्ट और कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जगहों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 2 जुलाई को गुजरात, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो इस समय मॉनसून रेखा दिल्ली के ऊपर से गुजर रही है, ऐसे में ऐसे में राजधानी में अगले दो दिन अच्छी बारिश हो सकती है.
जुलाई में देशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के महीने में पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है. जुलाई में देशभर में 28.04 cm के लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) की 106% से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बताया कि जून के महीने में उत्तर-पश्चिमी भारत यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इस साल 123 साल बाद सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी है.
ला-नीना कंडीशन प्रभावी होने की उम्मीद
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मौसम विभाग के अनुसार भारत में कम और ज्यादा बारिश, ठंड और गर्मी ला नीना पर निर्भर करता है. ला नीना दुनियाभर के मौसम पर असर डालता है. ला-नीना की वजह से समुद्र का पानी तेजी से ठंडा होता है और आसमान में बादल छाने और बारिश होने की संभावनाएं बनती हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगस्त-सितंबर में ला-नीना कंडीशन प्रभावी होने की संभावना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
अगर दिल्ली में अगले 7 दिनों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग की ओर से इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश की संभावना जताई गई है. 2 जुलाई और 3 जुलाई को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बाकी के 5 दिनों के लिए हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया गया है. इस बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 32 डिग्री से 33 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री से 26 डिग्री तक पहुंच सकता है.
खबर अपडेट हो रही है...
09:26 AM IST