पूर्वी हवाओं के चलते तापमान में आई कमी, कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
अगले कुछ दिनों में दिल्ली व आसपास के इलाकों में लोगों को लू व गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. दरअसल बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं अपने साथ काफी अधिक मात्रा में नमी ले कर आ रही हैं. इससे तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट की संभावना दर्ज की जा रही है.
अगले कुछ दिनों में दिल्ली व आसपास के इलाकों में लोगों को लू व गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. दरअसल बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं अपने साथ काफी अधिक मात्रा में नमी ले कर आ रही हैं. इससे तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट की संभावना दर्ज की जा रही है. रविवार को दिल्ली के पालम इलाके में 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. सोमवार 03 जून को तापमान में कुछ कमी दर्ज की जा सकती है.
पहाड़ों में होगी अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी की खाड़ी से उत्तर भारत के इलाकों में काफी अधिक नमी ला रही हैं. ऐसे में लू व गर्मी में कुछ कमी आएगी. अगले तीन से चार दिन यह स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान जहां पहाड़ों में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है वहीं मैदानी इलाकों में कहीं कहीं तेज हवाएं व हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली में तापमान 40 से 41 डिग्री के करीब रह सकता है.
चिपचिपी गर्मी का करना पड़ सकता है सामना
हवा में नमी बढ़ने से एक तरफ जहां तापमान में कमी आएगी वहीं आम लोगों को चिपचिपी गर्मी महसूस होगी. हवा में नमी अधिक होने से पसीना नहीं सूखेगा. इससे चिपचिपी गर्मी महसूस होगी.
इन इलाकों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हिमालय के कुछ हिस्सों में, सिक्किम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तमिलनाडू, पांडुचेरी, तेलंगाना, बिहार व अंडमान निकोबार में कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज किए जाने की संभावना है.