IMD Weather Update: दिल्ली वालों कमर कस लो! अभी नहीं थमेगी सर्दी...आज और कल Cold Day और फिर झमाझम बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 5 जनवरी को दिल्ली में Cold Day रहेगा और ये Severe Cold Day की स्थिति पर भी पहुंच सकता है. जानिए अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सर्दी से हाल बेहाल है. नए साल के साथ ही घने कोहरे के साथ ठंड की दोहरी मार पड़ रही है. इसकी वजह से घर से लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में IMD की ओर से ऐसा अपडेट सामने आया है, जो आपको थोड़ा परेशान कर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में ठंड का ये सिलसिला अभी ऐसे ही कायम रहेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली में कोल्ड डे, घने कोहरे और फिर बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है.
जानिए 5 से 11 जनवरी तक क्या रहेगा मौसम का हाल
5 जनवरी की सुबह दिल्ली में कोहरे की स्थिति रही. कोहरे के कारण 22 ट्रेनें लेट हुईं. साथ ही कई उड़ानें भी प्रभावित हुईं. मौसम विभाग की मानें तो 5 जनवरी को दिल्ली में Cold Day रहेगा और ये Severe Cold Day की स्थिति पर भी पहुंच सकता है. इसके अलावा 6 जनवरी को भी दिल्ली में कोल्ड डे की ही स्थिति बनी रहेगी. 7 और 8 जनवरी को कोहरा फिर से लोगों को परेशान करेगा और इसके बाद 9 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 10 जनवरी को भी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 11 जनवरी को एक बार फिर से कोहरा छाया रहेगा.
क्या होता है कोल्ड डे
मौसम विभाग के अनुसार जब दिन का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान में सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस की कमी आ जाए तो इसे कोल्ड डे कहा जाता है. नया साल शुरू होने के साथ ही उत्तर भारत में मौसम का यही हाल है और दिल्ली समेत ज्यादातर इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो 5 और 6 जनवरी को दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है.
कोहरे के कारण लो विजिबिलिटी
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
वहीं कोहरे के चलते लो विजिबिलिटी ने यातायात पर असर डाला है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज 5 जनवरी की सुबह घना कोहरा दो घंटे के लिए ही था. इस बीच पालम में सुबह 3:30 बजे सबसे कम विजिबिलिटी 150 मीटर दर्ज की गई. सुबह 8 बजे पालम और सफदरजंग में विजिबिलिटी 400 मीटर थी. कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण से भी हवा का हाल बिगड़ा हुआ है. शहर भर के कई स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में पीएम 2.5 का स्तर 318 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया और पीएम10 का स्तर 191 यानी 'मध्यम' पर पहुंच गया. वहीं इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे टी3 पर भी पीएम2.5 का स्तर 206 पर था, जो 'खराब' श्रेणी है, जबकि पीएम10 का स्तर 129 पर था, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
12:55 PM IST