IIT कानपुर दे रहा है छात्रों को स्पेशल स्कॉलरशिप, उठाएगा इन 10 टॉपर्स के पढ़ाई का पूरा खर्च
IIT Kanpur Scholarship: आईआईटी कानपुर ने JEE एडवांस में शीर्ष 100 में आए छात्रों के लिए एक स्पेशल स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की है, जिसमें 10 सेलेक्टेड छात्रों के पढ़ाई का पूरा खर्च IIT वहन करेगा.
IIT उठाएगी इन छात्रों के पढ़ाई का पूरा खर्च. (Source: PTI)
IIT उठाएगी इन छात्रों के पढ़ाई का पूरा खर्च. (Source: PTI)
IIT Kanpur Scholarship: भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर ने छात्रों के लिए एक स्पेशल स्कॉलरशिप (IIT Kanpur Special Scholarship) योजना को पेश किया है, जिसमें JEE एडवांस की ऑल इंडिया टॉप 100 रैंकिंग में आए छात्रों को फायदा मिलेगा. IIT कानुपर ने बताया कि "ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप" प्रोग्राम दस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप (Scholarship) प्रोग्राम में है, जिसे JEE 2021 में ऑल इंडिया टॉपर्स द्वारा सबसे अधिक मांगा गया है.
IIT में पढ़ने के दौरान हुए खर्चों को करेगा कवर
IIT कानपुर ने बताया कि ये ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप IIT कानपुर के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर के सहयोग से स्थापित की जा रही है. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत करना है. यह स्कॉलरशिप छात्रों के IIT कानपुर में रहने के दौरान ट्यूशन और रहने के सभी खर्चों को उठाकी है. IIT कानपुर ने कहा कि एकेडमी टॉपर्स को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी तरह का पहला प्रोग्राम है.
#IITKanpur announces "Bright Minds Scholarships"!
— IIT Kanpur (@IITKanpur) October 23, 2021
A first of its kind initiative aiming towards inspiring academic excellence, we offer ten prestigious academic scholarships for students in the top 100 AIR in JEE 2021. #scholorships #JEEAdvanced2021 #UgPrograms #JEE2021 pic.twitter.com/beq4LaQQF5
सालाना 3 लाख रुपये की मिलेगी स्कॉलरशिप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह स्कॉलरशिप उन सेलेक्टेड छात्रों को दी जाएगी, जिन्होंने वर्ष 2021-22 के सेशन के लिए BTech/BS प्रोग्राम में प्रवेश लिया है. स्कॉलरशिप (Scholarship) में इस बात का खयाल रखा जाएगा कि एक भी मेधावी छात्र की शिक्षा आर्थिक तंगी के कारण न रुके. स्कॉलरशिप में चुने गए छात्रों में से प्रत्येक को 3 लाख रुपये की सालाना स्कॉलरशिप मिलेगी, जो कोर्स के दौरान उनके खर्चों को कवर करेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
स्टूडेंट्स को करेगा प्रेरित
IIT कानपुर के डायरेक्टर अभय करंदीकर ने कहा कि यह स्पेशल स्कॉलरशिप (Special Scholarship) मेधावी छात्रों को फाइनेंशियल चिंताओं से मुक्त करेगी और एकेडमिक एक्सीलेंस की तरफ बढ़ने और उनके सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए रास्ता देगी. हम छात्रों के लिए ये अनूठी पहल शुरू करने के लिए अपने पूर्व छात्रों के आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि यह स्कॉलरशिप छात्रों को उनका बेस्ट देने के लिए प्रेरित करेगी.
IIT कानपुर में एक अंडर ग्रेजुएट छात्र आमतौर पर 4 साल के B.Tech/BS प्रोग्राम के लिए 12 लाख रुपये खर्च करता है. एक स्टूडेंट स्कॉलरशिप शिक्षा की लागत के लिए समर्थन को बढ़ाने का एक सार्थक तरीका है, जिसमें ट्यूशन फीस, बोर्डिंग और लॉजिंग, किताबें और आपूर्ति, स्वास्थ्य बीमा, परिवहन आदि शामिल हैं.
05:32 PM IST