IIT कोचिंग में टैक्स चोरी का भंडाफोड़, Rao IIT Academy के डायरेक्टर्स गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Tax Evasion Case in IIT Coaching: जीएसटी अधिकारियों ने Rao IIT Academy के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया है, जिनपर छात्रों से लिए गए जीएसटी के दुरुपयोग का आरोप है.
Tax Evasion Case in IIT Coaching: कोचिंग सेक्टर में टैक्स चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जीएसटी अधिकारियों ने Rao IIT Academy के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया है, जिनपर छात्रों से लिए गए जीएसटी के दुरुपयोग का आरोप है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इन लोगों ने 14 करोड़ का टैक्स घोटाला किया है.
क्या है पूरा मामला?
मुंबई CGST कमिश्नरेट को कोचिंग सेक्टर में टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी. इसे लेकर खुफिया जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई. सामने आया है कि M/s Rao Edusolutions Pvt. Ltd. नाम की एक प्राइवेट कंपनी Rao IIT Academy नाम से कोचिंग सेंटर चला रही थी, जहां पर छात्रों से 18% जीएसटी की दर पर ट्यूशन फीस लिया गया था. लेकिन कंपनी ने आईटीआर फाइलिंग में गलत संदर्भ में एक्जेम्प्शन क्लेम किया था. ऐसे में टैक्स अधिकारियों को विश्वास है कि कंपनी ने ट्यूशन फीस के पैसों को गलत तरीके से अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया.
दो डायरेक्टर्स को गिरफ्तार किया गया
टैक्स अधिकारियों ने इस मामले में कंपनी के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. इनपर 14 करोड़ का घोटाला करने का आरोप है, जोकि CGST Act के सेक्शन 132(1)(i) तहत कॉग्निजेबल और नॉन-बेलेबल ऑफेंस के तहत आता है, यानी ऐसा अपराध जिसमें आरोपी को बिना अरेस्ट वॉरंट के गिरफ्तार किया जा सकता है और उसे जमानत भी नहीं मिल सकती है. आरोपियों को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. CGST मुंबई ज़ोन जीएसटी फ्रॉड में नए तरीकों को असफल करने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रहा है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:19 PM IST