नकली नोट पहचान सकता है आपका स्मार्टफोन, जानिए कैसे
आपका स्मार्टफोन नकली नोट पहचान सकता है. यही नहीं हमारे शरीर के इंफेक्टेड सेल और पानी में प्रदूषण की जांच करने में भी सक्षम है.
IIT बॉम्बे द्वारा तैयार लेंस को स्मार्टफोन के कैमरे के ऊपर रखना होता है. (DNA)
IIT बॉम्बे द्वारा तैयार लेंस को स्मार्टफोन के कैमरे के ऊपर रखना होता है. (DNA)
आपका स्मार्टफोन नकली नोट पहचान सकता है. यही नहीं हमारे शरीर के इंफेक्टेड सेल और पानी में प्रदूषण की जांच करने में भी सक्षम है. यह मुमकिन हुआ है IIT बॉम्बे के अनोखे माइक्रोस्कोप लेंस से, जो स्मार्टफोन पर लगाने के बाद यह सभी काम कर सकता है.
कैसे करता है काम
जी बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक IIT बॉम्बे द्वारा तैयार लेंस को स्मार्टफोन के कैमरे के ऊपर रखना होता है. फिर स्कैन करने पर यह नकली नोट, शरीर के इंफेक्टेड सेल आदि को पहचान सकता है.
कैसे बनाया लेंस
बॉयोसाइंस विभाग के प्रो. सौम्य मुखर्जी ने बताया कि यह लेंस पानी और तेल के इंटरफेस से बना है, जो कभी मिक्स नहीं होता है. उसकी मदद से ही लेंस तैयार किया गया. लेंस का साइज बहुत छोटा है.
TRENDING NOW
क्या आया खर्च
आम तौर पर लेंस बनाने में काफी खर्च आता है. मसलन इसमें कई वैज्ञानिक और महंगे उपकरण की जरूरत पड़ती है. लेकिन IIT बॉम्बे ने इसे सरल और सस्ते तरीके से विकसित किया है.
#IITBombay ने बनाया अनोखा माइक्रोस्कोप, बीमारी और नकली नोट की करेगा पहचान।
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 18, 2019
@iitbombay @PandeySaurabh95 pic.twitter.com/qkKzlw6xLV
मलेरिया पकड़ने में संभव
वैज्ञानिकों की मानें तो इस लेंस की मदद से मलेरिया तक का पता लगाया जा सकता है.
08:17 PM IST