IIT Bombay Ranked in World's Top-150 Universities: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Bombay), मुंबई ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दुनिया की टॉप 150 यूनिवर्सिटी (Top 150 universities) में IIT-Bombay का नाम शामिल हुआ है. ये भारत के गौरव के लिए बड़ी बात है. बता दें कि QS World University Ranking 2024 में IIT-Bombay ने 150 टॉप यूनिवर्सिटी में ये नाम हासिल किया है. IIT-Bombay ने अपने आधिकारिय बयान में इसकी जानकारी दी. बता दें कि बुधवार को QS World University Ranking 2024 की लिस्ट जारी हुई थी, जिसमें IIT-Bombay ने टॉप 150 यूनिवर्सिटी में ये स्थान हासिल किया है. 

QS World University के फाउंडर ने दी बधाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

QS World University के फाउंडर और सीईओ Nunzio Quacquarelli ने आईआईटी-बॉम्बे को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि मैं भारत की यूनिवर्सिटी की परफॉर्मेंस को देखकर काफी खुश हूं. इस साल हमने 2900 इंस्टीट्यूशन्स को Ranking List में रखा और इसमें 45 इंडियन यूनिवर्सिटीज़ ऐसी थीं, जो बहुत अच्छी थीं. ये बीते 9 साल में यूनिवर्सिटी की लिस्ट, जो इस QS World University Ranking में शामिल हुई हैं, की 297 फीसदी बढ़त है. 

बता दें कि IIT-Bombay ने 148वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. उन्होंने आगे कहा कि वो साल 2021 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिले थे और उस दौरान उनके भारत में Higher Education में सुधार को लेकर पैशन और कमिटमेंट से काफी प्रसन्न हुए थे. 

45 Universities ने बनाई जगह

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस उपलब्धि खुशी जताते हुए कहा कि आज के समय में भारतीय यूनिवर्सिटी (indian universities) वर्ल्ड क्लास हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो खुश हैं कि इस साल QS World University Ranking 2024 की लिस्ट में 45 यूनिवर्सिटी भारत से रहीं. उन्होंने आगे कहा कि बीते 9 साल में पीएम मोदी ने देश में शिक्षा को लेकर काफी काम किया है. 

IIT Bombay को मिले 51.7 अंक

आईआईटी-बॉम्बे को 100 में से 51.7 अंक मिले. पिछली बार IIT-Bombay 177वें स्थान पर था, जो कि अबकी बार 149वें स्थान पर आ गया है. ये पहली बार है, जब IIT-Bombay ने टॉप 150 यूनिवर्सिटी में अपनी जगह बनाई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें