इंडिया एक्सपो मार्ट में 30 मार्च से लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा हैंडीक्राफ्ट मेला, 90 से अधिक देशों के खरीदार लेंगे हिस्सा
IHGF-Delhi fair: दुनिया के सबसे बड़े हैंडीक्राफ्ट मेले में से एक IHGF दिल्ली मेला 30 मार्च से शुरू होने जा रहा है. 3 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में 90 देशों से अधिक खरीदार हिस्सा लेंगे.
IHGF-Delhi fair: दुनिया के सबसे बड़े हैंडीक्राफ्ट मेले में से एक- IHGF दिल्ली मेला के 53वें संस्करण का आगाज 30 मार्च, 2022 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा. यह पांच दिवसीय मेला 30 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल, 2022 तक चलेगा, जहां भारी संख्या में देशी-विदेशी खरीदार हिस्सा लेंगे.
मेले के आयोजक EPCH के चेयरमैन राज कुमार मल्होत्रा ने बताया कि इस पांच दिवसीय मेले में देशभर के 2500 से अधिक हस्तशिल्प एक्सपोर्टर होम, लाइफस्टाइल, फैशन, कपड़े और फर्नीचर प्रोडक्ट्स को पेश करेंगे.
अपने तरह का अनोखा मेला
उन्होंने बताया कि अपने तरह के बिल्कुल अनोखे मेले में आपको हाउसवेयर, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, उपहार तथा अलंकरण, लैंप एवं लाइटिंग, क्रिसमस एवं त्यौहारी सजावट, फैशन ज्वैलरी एवं एसेसरी, स्पा तथा वेलनेस, कारपेट एवं रग्स, बाथरूम एसेसरीज, गार्डेन एसेसरीज, शिक्षाप्रद खिलौने एवं खेल, हैंडमेड पेपर उत्पाद तथा स्टेशनरी एवं चमड़े के बैग जैसे 14 प्रोडक्ट कैटेगरी में फैले 2000 से अधिक नए उत्पादों तथा 300 से अधिक डिजायन एक्सप्रेशंस की व्यापक श्रृंखला देखने को मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
महामारी के दौरान भी जारी रहा एक्सपोर्ट
डॉ. कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी समेत तमाम बाधा के बावजूद हैंडीक्राफ्ट क्षेत्र ने मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट में तेजी को बनाए रखा. खरीदारों को इंगेज रखने के लिए लगातार वर्चुअल शो आयोजित किए जाते रहें और महामारी के बाद पहला शो 52nd IHGF Delhi Fair-Autumn 2021 में आयोजित किया. जिससे वित्त वर्ष 2021-22 के 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी) के दौरान 29,626.96 करोड़ रुपये (3,981.72 मिलियन डॉलर) का अनुमानित एक्सपोर्ट हुआ. यह 2020-21 के अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान हुए 25,679.98 करोड़ रुपये (3459.75 मिलियन डॉलर) के निर्यात की तुलना में उल्लेखनीय रूप से अधिक है. इस बार हमें मेले से 4000-4500 करोड़ रुपये के बिजनस की उम्मीद है.
ये होगा मुख्य आकर्षण
EPCH के डायरेक्टर जनरल डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि इन मेलों में नॉर्थ ईस्ट रीजन, राजस्थान, लद्दाख, जम्मू एवं कश्मीर तथा बिहार के शिल्प को दर्शाने वाले थीम मंडप विदेशी खरीदारों के लिए विशेष आकर्षण में से एक होंगे.
90 से अधिक देशों के खरीदार होंगे उपस्थित
उन्होंने बताया कि मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 90 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इनमें ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, रियूनियन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, नौर्वे, ग्रीस, इटली, स्वीडन, माल्टा, डेनमार्क, टर्की, आयरलैंड, इजरायल आदि देशों के खरीदार शामिल हैं.
ये ब्रांड्स होंगे शामिल
इस मेले में अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड, फैब इंडिया, प्रैक्सिस होम रिटेल लिमिटेड, होम बाई नीलकमल लिमिटेड, आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड वेस्टसाइड, फ्यूचर ग्रुप, आर्चिज, कलारा, वन स्टाप रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, शापर्स स्टाप, होम सेंटर, माइंट्रा, डीएलएफ ब्रांड्स, गुड अर्थ डिजाइन स्टूडियो, एम2के ग्रुप, हैंडीक्राफ्ट्स बाजार, होम एंड बाजार, क्लेमिंट, द विशिंग चेयर, एंबियंस इंटीरियर मॉल, फर्नीचरवाला, होम सेंटर आदि सहित प्रमुख भारतीय रिटेल/ऑनलाइन ब्रांड भी भाग लेंगे.