IGNOU TEE December 2022: इग्नू टीईई के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ी, चेक करें नई डेट
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर, 2022 टीईई के लिए असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी है.
IGNOU TEE December 2022: इग्नू टीईई के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ी, चेक करें नई डेट
IGNOU TEE December 2022: इग्नू टीईई के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ी, चेक करें नई डेट
IGNOU December TEE 2022: इग्नू ने दिसंबर टीईई असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने दिसंबर टर्म एंड परीक्षा (टीईई) परीक्षा 2022 के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, इंटर्नशिप रिपोर्ट और डीईसीई प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि को 15 दिसंबर, 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. IGNOU ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
Extension of the last date for submission of Assignments, Project Reports, Field Work Journal (Practicum), Dissertation and Internship Report and DECE Project Reports for December, 2022 TEE for both ODL and Online Programmes pic.twitter.com/rte3RVQx1b
— IGNOU (@OfficialIGNOU) December 2, 2022
प्रोजेक्ट जमा करने की लास्ट डेट बढ़ी
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इग्नू टीईई दिसंबर 2022 के असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि जमा कराने की लास्ट डेट 15 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है. इग्नू टीईई परीक्षाएं दो दिसंबर से शुरू होकर 9 जनवरी तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चलेंगी. इसी बीच विश्वविद्यालय ने पहले ही परीक्षा का हॉल टिकट जारी कर दिया है.
पहले भी कई बार बढ़ चुकी है डेट
सबसे पहले उम्मीदवारों को अपना असाइनमेंट, फाइल प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप रिपोर्ट 30 सितंबर तक जमा करनी थी. इसके बाद कैंडिडेट्स को 31 अक्टूबर तक का मौका दिया गया था. इसके बाद फिर 30 नवंबर, 2022 तक का मौका दिया गया था लेकिन फिर अब इसे 15 दिसंबर, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
इसके अलावा, इग्नू दिसंबर टीईई 2022 परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी है. परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की जा रही हैं. यह परीक्षाएं 9 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी.
05:57 PM IST