IGL ने की दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी के दाम बढ़ाने की घोषणा, मंगलवार से देने होंगे इतने पैसे
CNG Price Hike: राजधानी दिल्ली में सीएनजी अब पहले से 50 पैसे महंगी मिलेगी. दिल्ली में अब तक सीएनजी का रेट 57.01 रुपये प्रति किलो था, जो बढ़कर मंगलवार सुबह से 57.51 रुपये प्रति किलो हो जाएगा. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 1 रुपये किलो महंगी हो जाएगी.
CNG Price Hike: दूध के बाद अब दिल्ली और एनसीआर के लोगों को सीएनजी के लिए ज्यादा पैसे देने होगे. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) इसका एलान कर दिया है. दिल्ली में सीएनजी के दाम में 50 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है. वहीं एनसीआर में इसके लिए 1 रुपये प्रति किलो ज्यादा देने होंगे. नई दरें मंगलवार (08 मार्च, 2022) सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी. आपको बता दें कि रविवार को मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए थे.
सुबह 6 बजे से लागू होंगे नए रेट
राजधानी दिल्ली में सीएनजी अब पहले से 50 पैसे महंगी मिलेगी. दिल्ली में अब तक सीएनजी का रेट 57.01 रुपये प्रति किलो था, जो बढ़कर मंगलवार सुबह से 57.51 रुपये प्रति किलो हो जाएगा. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 1 रुपये किलो महंगी हो जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एनसीआर में देने होंगे 59.58 रुपये
तीनों शहरों में सीएनजी का रेट 58.58 रुपये प्रति किलो है, जो बढ़कर मंगलवार सुबह से 59.58 रुपये प्रति किलो हो जाएगी. पांच राज्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद जल्द अब पेट्रोल-डीजल की कीमत में भी इजाफे के कयास लगाए जा रहे हैं. कीमतों में यह इजाफा अलग-अलग चरण में लागू हो सकता है.
यहां भी महंगी हुई सीएनजी
- गुरुग्राम में 65.38 रुपये प्रति किलो से 65.88 रुपये हुई.
- रेवाड़ी में 67.48 रुपये से भाव 67.98 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे.
- करनाल और कैथल में 50 पैसे महंगी हुई सीएनजी, 66.18 रुपये प्रति किलो.