सरकार दे रही है 10 हजार रुपये की राहत, फायदा लेने के लिए हजारों लगे कतार में
हैदराबाद (Hyderabad) और उसके आसपास के इलाकों में उस समय भगदड़ जैसी स्थिति (stampede-like situation) बन गई, जब भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हजारों लोग तेलंगाना सरकार (Telangana government) से 10,000 रुपये की सहायता पाने के लिए आवेदन करने लाइन में लग गए. सहायता के लिए आवेदन करने सुबह से ही नागरिक सेवा केंद्रों (Civil Service Centers) पर महिलाओं और पुरुषों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया.
10,000 हजार की सहायता राशि के लिए हजारों की लगी लाइन .(फोटो - पीटीआई )
10,000 हजार की सहायता राशि के लिए हजारों की लगी लाइन .(फोटो - पीटीआई )
हैदराबाद (Hyderabad) और उसके आसपास के इलाकों में उस समय भगदड़ जैसी स्थिति (stampede-like situation) बन गई, जब भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हजारों लोग तेलंगाना सरकार (Telangana government) से 10,000 रुपये की सहायता पाने के लिए आवेदन करने लाइन में लग गए. सहायता के लिए आवेदन करने सुबह से ही नागरिक सेवा केंद्रों (Civil Service Centers) पर महिलाओं और पुरुषों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
इस मौके पर आवेदकों (applicants) के बीच झड़प के नजारे भी दिखे. इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस (Police ) और मी सेवा के कर्मियों (Mi Seva personnel) को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कोविड-19 (Covid-19) के सुरक्षा मानदंड हवा में उड़ते नजर आए. ना तो लाइन में लगे सभी मास्क ( Face masks ) पहने थे और सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का तो अता-पता भी नहीं था. इन कतारों के सड़कों तक पहुंचने से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम (traffic jam) हो गया. शहर के मध्य में खैरताबाद (Khairtabad) में सड़क परिवहन प्राधिकरण ( Road Transport Authority) के कार्यालय परिसर में बने मी सेवा केंद्र (Mi Seva Centers ) में एक महिला ने कहा, "मैं कल पूरे दिन कतार में खड़ी रही लेकिन जब तक मेरी बारी आई अधिकारियों ने आवेदन लेना बंद कर दिया पता नहीं आज क्या होगा.
मुख्यमंत्री ने किया था ये ऐलान
इस बात को लेकर भी आवेदकों में नाराजगी थी कि अधिकारी सुबह 9 बजे तक भी आवेदन (applications ) लेने नहीं आए थे. ऐसी ही स्थिति अम्बरपेट (Amberpet), चंदा नगर (Chanda Nagar), सनथ नगर (Sanath Nagar), मरदपल्ली (Maradpalli), कुकटपल्ली (Kukatpally), एलबी नगर (LB Nagar) , वनस्थलीपुरम (Vanasthalipuram ) और सिकंदराबाद (Secunderabad) के मी सेवा केंद्रों की थी. बता दें कि 14-15 अक्टूबर को भारी बारिश और बाढ़ ने शहर और आस-पास के क्षेत्रों में खासा नुकसान किया. इसमें 50 लोग मारे गए और सैकड़ों कॉलोनियां जलमग्न हो गईं थीं. मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (Chief Minister K. Chandrasekhar Rao) ने घोषणा की थी कि हर प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए 550 करोड़ रुपये जारी किए थे.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
नगर प्रशासन मंत्री के.टी. रामा राव ने रविवार को घोषणा की थी कि जिन लोगों को सहायता नहीं मिली है वे मी सेवा केंद्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी आवेदकों के घरों का दौरा करेंगे और फिर पैसा पात्र लोगों के बैंक खातों में जमा किया जाएगा. इसके बाद से ही मी सेवा केंद्रों में भीड़ उमड़ पड़ी.
06:16 PM IST