क्या आप लॉक डाउन खत्म होने के बाद अपना ऑफिस खोलने (Opening Office) की सोच रहे हैं, लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि कोरोना के वक़्त में ऑफिस शुरू करने में पहले आपको क्या-क्या तैयारियां करनी होंगी. ऐसे कौन कौन से इंतजाम हैं जो इस वक़्त ऑफिस में होने ज़रूरी है. ग्रीन रेटिंग फ़ॉर इंटेग्रेटेड हैबिटैट असेसमेंट यानी GRIHA कॉउंसिल एक ऐसा ऑनलाइन टूल लेकर आया है जिसकी मदद से आप आसानी में ये जान सकते हैं कि आपका ऑफिस कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कितना तैयार है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GRIHA कॉउंसिल ने BFI यानी बिल्डिंग फिटनेस इंडिकेटर बनाया है. इसकी मदद से जान सकते हैं कि आपका ऑफिस कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस के मुताबिक कितना खरा उतर रहा है. इसके लिए आपको bfi.grihaindia.org पर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करते ही आपके सामने सवालों का एक सेट खुल जाएगा. इसमे वर्कप्लेस यानी आपके ऑफिस, वर्कफोर्स यानी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों और अवेयरनेस यानी कोरोना से जुड़ी जानकारियों के सवाल होंगे. आपको एक-एक करके इन सवालों के जवाब देने होंगे.

इन सवालों में ऑफिस में सोशल डिस्टेनसिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, कैफेटेरिया से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. ये भी पूछा जाएगा कि आपके ऑफिस में वेंटिलेशन के लिए व्यवस्था है या नहीं, ऑफिस में कर्मचारियों के आते वक्त उनकी स्क्रीनिंग की व्यवस्था है या नहीं, ऑफिस में आइसोलेशन रूम है या नहीं, क्या ऑफिस का तापमान 24 से 30 डिग्री और ह्यूमिडिटी 40 से 70 फीसदी के बीच है या नहीं. क्या ऑफिस में दिन में दो बार सफाई और सैनिटाइज़ेशन की व्यवस्था है, क्या ऑफिस में सभी कॉमन एरिया में सैनिटाइजर की व्यवस्था है या नहीं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस ऑनलाइन टूल को सामाजिक पहल के तौर पर डिज़ाइन किया गया है. इन सभी सवालों के जवाब देने के बाद आपको एक डिटेल रिपोर्ट भी दिखाई पड़ती है. जिसे देखकर आप जान सकते है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइंस के मुताबिक आपका ऑफिस कितना तैयार है.

(अश्वनी कुमार गुप्ता, ज़ी मीडिया, दिल्ली)