Passport पर नाम की स्पेलिंग हो गई है गलत, छप गया है गलत एड्रेस, तो इस तरह घर बैठे करें करेक्शन
कई बार पासपोर्ट पर नाम की स्पेलिंग गलत हो जाती है या पता गलत छप जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. आप घर बैठे इसे आसानी से ठीक कर सकते हैं.
अगर आप विदेश जाने का सपना देखते हैं, तो आपको पासपोर्ट बनवाना ही पड़ता है क्योंकि इसके बगैर ये संभव नहीं है. इसके अलावा पासपोर्ट का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर भी होता है. इसलिए ये बहुत जरूरी है कि पासपोर्ट पर जानकारी सही-सही हो. लेकिन कई बार पासपोर्ट पर नाम की स्पेलिंग गलत हो जाती है या पता गलत छप जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. आप घर बैठे इसे आसानी से ठीक कर सकते हैं.
- सबसे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र की वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/ पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करें. अगर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो आप सीधे लॉग इन करें.
- इसके बाद आपको अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनना होगा. अगर आपका नाम गलत है या शादी के बाद सरनेम बदलना है या नाम में कुछ नया जोड़ना है तो चरणबंद्ध तरीके से एक के बाद एक स्टेप फॉलो करने होंगे.
- इसके बाद आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा और इसको ऑनलाइन भरकर सेव करना होगा, फिर इस भरे हुए फॉर्म को दोबारा अपलोड करना होगा. इसका प्रिंटआउट निकालकर पासपोर्ट ऑफिस में सबमिट करना होगा.
- पासपोर्ट बनवाने के वक्त जैसे आपको 2 रेफरेंस देने पड़े थे, वैसे ही अब देने पड़ सकते हैं. उनका नाम, पता और फोन नंबर लिखकर देना होगा.
इन दस्तावेजों की जरूरत होगी
ऑनलाइन तरीके से गलती को ठीक कराने पर कुछ दस्तावेज आपको देने की जरूरत पड़ सकती है. इस दौरान आपको पुराना पासपोर्ट, पासपोर्ट के पहले और आखिरी दो पेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी, नया आईडी सर्टिफिकेट देना होगा. इसके अलावा अगर आप पासपोर्ट में अपना नाम चेंज करना है तो आपको नाम बदलने का गजटेड नोटिफिकेशन जमा करना होगा. अगर आपको शादी के बाद नाम का सरनेम बदलना चाहते हैं तो आपको मैरिज सर्टिफिकेट देना होगा. नाम को बदलने के लिए आपको कोर्ट ऑर्डर के साथ पैन कार्ड की कॉपी अटैच करनी होगी. फॉर्म जमा करने के बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस का अपॉइंटमेंट लेकर समय पर फॉर्म, ऑरिजनल डॉक्युमेंट और इनके साथ सेल्फ अटेस्टेड कॉपी को पासपोर्ट ऑफिस में जाकर जमा करना होगा. इसके बाद पासपोर्ट ऑफिस उसका वेरिफिकेशन करके नया पासपोर्ट आपके घर भेजेगा.