Aadhaar Card Types: एक नहीं, कई तरह के होते हैं आधार कार्ड, सबके हैं अलग फायदे, यहां जानिए इनके फीचर्स
आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी किया जाता है. ये सिर्फ एक तरह का नहीं होता, इसके चार प्रकार हैं और सभी के फीचर्स और फायदे भी अलग-अलग होते हैं.
आज के समय में आधार कार्ड बहुत खास दस्तावेज बन चुका है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी किया जाता है. सरकारी और निजी, सभी तरह के कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है. आधार कार्ड में 12 अंकों का एक नंबर होता है, जिसका इस्तेमाल पहचान संख्या के तौर पर किया जाता है. साथ ही आधार में नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक समेत कई जानकारियां दर्ज होती हैं. लेकिन आधार कार्ड सिर्फ एक तरह का नहीं होता, ये चार तरह के होते हैं और सभी के फीचर्स और फायदे भी अलग-अलग होते हैं. यहां जानिए इसके बारे में.
ई-आधार (eAadhaar)
आधार कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक वर्जन को ई-आधार कहा जाता है. ये पासवर्ड से सुरक्षित होता है. ये यूआईडीएआई द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होता है. इसमें ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए सुरक्षित क्यूआर कोड भी होता है. इसे यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है, इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना होता है. इसे भी आधार की फिजिकल कॉपी के समान ही वैध माना जाता है.
PVC आधार कार्ड (Aadhaar PVC Card)
PVC आधार कार्ड एक कॉम्पैक्ट साइज का आधार कार्ड है. इसका साइज एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ट की तरह ही होता है और काफी हल्का और टिकाऊ होता है. इसे प्लास्टिक आधार कार्ड भी कहते हैं. इसमें एक डिजिटल क्यूआर कोड (Digital QR Code), एक फोटो और जनसांख्यिकीय जानकारी शामिल है. इसको आप uidai.gov.in या Resident.uidai.gov.in पर जाकर आधार संख्या, वर्चुअल आईडी, या नामांकन आईडी के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपए का शुल्क देना होता हैं.
आधार लेटर (Aadhaar Letter)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक पेपर-बेस्ड लैमिनेटेड लेटर जिसमें जारी करने की तारीख और प्रिंट डेट के साथ एक सुरक्षित क्यूआर कोड होता है, इसे आधार लेटर कहा जाता है. इसके लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है. ये डाक के माध्यम से आपके घर पर भेजा जाता है. अगर आपका ऑरिजनल आधार कार्ड खो जाता है या क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आप नया प्राप्त कर सकते हैं. इस स्थिति में UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन ही आधार लेटर बदल सकते हैं. इसके लिए 50 रुपए चार्ज होता है.
एम आधार (mAadhaar)
एम आधार एकऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन (mAadhaar Mobile App) है, जिसे UIDAI ने बनाया है. यह आधार धारकों को सीआईडीआर के साथ रजिस्टर्ड अपने आधार रिकॉर्ड को ले जाने के लिए एक इंटरफेस प्रोवाइड करता है. इसमें ऑफलाइन सत्यापन के लिए एक सुरक्षित क्यूआर कोड भी मौजूद होता है. इसे भी मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. इसे भी वैध आईडी के रूप में मान्यता प्राप्त है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:54 PM IST