होली पर चाइनीज सामानों का हुआ बहिष्कार, फिर भी 25% बढ़ेगा कारोबार-बाजार में इस साल हर्बल रंग, अबीर, गुलाल की डिमांड ज्यादा
Holi 2023: राजधानी दिल्ली में 7 तारीख को होली जलाई जाएगी, जबकि रंगों का पर्व 8 तारीख को मनाया जाएगा. बाजार में रंग बिरंगे गुलाल और पिचकारी के अलावा गुजिया के हार और मेवा से दुकानें सजी हुई है.
होली के चलते देशभर के कारोबारियों में जोरदार उत्साह है. क्योंकि त्योहार के चलते कारोबारी ग्रोथ की उम्मीद है. एक अनुमान के मुताबिक इस साल होली के त्योहारी सीजन में सालाना आधार पर 25% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक केवल राजधानी दिल्ली में ही करीब 1500 करोड़ रुपए के ट्रेड की संभावना है. खास बात यह है कि व्यापारियों समेत आम लोगों ने भी इस साल चाइनीज आइटम का बहिष्कार किया है.
होली में चाइनीज सामानों का हुआ बायकॉट
CAIT के मुताबिक होली से जुड़े सामान का देश में लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का इंपोर्ट होता है, जोकि इस साल न के बराबर रहा. CAIT के नेशनल प्रेसिडेंट बी सी भरतिया एवं महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस बार होली की त्योहारी बिक्री में चीन के बने आइटम का व्यापारियों और ग्राहकों ने बहिष्कार किया. इसकी जगह केवल भारत में ही बने हर्बल रंग, गुलाल, पिचकारी, ग़ुब्बारे, चंदन , पूजा सामग्री, कपड़े समेत अन्य आइटम्स की जमकर बिक्री हो रही है.
देश में इन आइटम की डिमांड सबसे ज्यादा
उन्होंने बताया कि मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, गिफ्ट आइटम्स, फूल एवं फल, कपड़े , फर्निशिंग फैब्रिक, किराना, FMCG प्रोडक्ट, कंज्यूमर ड्युरेबल्स सहित अन्य कई प्रोडक्ट्स की भी जबरदस्त डिमांड बाजारों में दिखाई दे रही है. इस साल दिल्ली समेत देश भर में भर में बड़े पैमाने पर होली इवेंट्स हो रहे हैं, जिसके चलते बैंक्वेट हाल, फार्म हाउस, होटलों , रेस्टोरेंट एवं पब्लिक पार्कों में होली समारोहों आयोजनों का तांता लगा हुआ है. केवल दिल्ली भर में छोटे-बड़े मिलाकर 3000 से ज्यादा होली मिलन समारोह आयोजित होंगे.
दिल्ली 8 तारीख को मनाई जाएगी होली
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली में 7 तारीख को होली जलाई जाएगी, जबकि रंगों का पर्व 8 तारीख को मनाया जाएगा. बाजार में रंग बिरंगे गुलाल और पिचकारी के अलावा गुजिया के हार और मेवा से दुकानें सजी हुई है. खरीददारी के लिए लोगों की प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. केमिकल युक्त गुलाल, रंग की बजाय हर्बल रंग, अबीर और गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा है. वहीं गुब्बारे और पिचकारी की मांग पिछले सालों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही है. प्रेशर वाली पिचकारी 100-350 रुपए तक की उपलब्ध है. स्पाइडर मैन, छोटा भीम आदि को बच्चे खूब पसंद कर रहे है. वहीं गुलाल के स्प्रे की मांग बेहद हो रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:56 PM IST