पहले से और ताकतवर हुआ भारत का पासपोर्ट, आप 60 देशों में बिना वीजा कर सकते हैं यात्रा
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की नई रिपोर्ट जारी हुई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पासपोर्ट की ताकत पहले से बढ़ गई है. इस इंडेक्स लिस्ट में पहले भारतीय पासपोर्ट 199 देशों की सूची में 90वें स्थान पर था लेकिन नई रिपोर्ट में ये रैंकिंग सुधरकर 83वें स्थान पर पहुंच गई है.
इस इंडेक्स के जरिए दुनिया के 199 देशों की लिस्ट जारी की जाती है जिसमें बताया जाता है कि कौन से देश का पासपोर्ट कितना ताकतवर है. इस पासपोर्ट के जरिए बिना वीजा कितने देशों की यात्रा की जा सकती है. हेनले की इस लिस्ट में सबसे ताकतवर पासपोर्ट सिंगापुर और जापान का है. इस पासपोर्ट के आधार पर 192 देशों की बिना वीजा यात्रा की जा सकती है.
भारत का पासपोर्ट कितना ताकतवर!
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग के मुताबिक पिछले साल की तुलना में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग सुधरी है. अब भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग 83वें स्थान पर जा पहुंची है. भारतीय पासपोर्ट की ताकत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बिना वीजा 60 देशों की यात्रा की जा सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इससे पहले बीते साल भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग 199 देशों में 90वें स्थान पर थी. इस साल की रैंकिंग में 7 पायदान का उछाल दर्ज किया गया है.
कैसे तय होती है रैंकिंग!
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) द्वारा तय की जाती है. IATA के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी होती है. पासपोर्ट की ताकत का अंदाजा भी इससे लगाया जाता है कि बिना वीजा दुनिया के कितने देशों की यात्रा कर सकते हैं.