Hemkund Sahib: नोट करें कपाट खुलने की तारीख, क्या आप जा पाएंगे? जानें किन लोगों को नहीं मिलेगी परमिशन
Hemkund Sahib 2023: उत्तराखंड में मौसम बदला तो वहां बर्फवारी और बारिश देखने को मिली. कई जगहों पर भूस्खलन तक देखने को मिला, जिसके बाद हाई-वे भी बंद हो गया. ऐसे में अब उत्तराखंड में स्थित सिखों के पावन धर्मस्थल हेमकुंड साहिब को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Hemkund Sahib 2023: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा बीते महीने अप्रैल से शुरू हो चुकी है. हालांकि मौसम ने करवट ऐसी बदली कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उत्तराखंड में मौसम बदला तो वहां बर्फवारी और बारिश देखने को मिली. कई जगहों पर भूस्खलन तक देखने को मिला, जिसके बाद हाई-वे भी बंद हो गया. ऐसे में अब उत्तराखंड में स्थित सिखों के पावन धर्मस्थल हेमकुंड साहिब को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से विधिवत शुरू हो गई है. इसके बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने आ रहे हैं.
मौसम की वजह से चारधाम यात्रा में हो रही परेशानी
चारधाम यात्रा में मौसम की दुश्वारियों से श्रद्धालुओं को दो-चार होना पड़ रहा है. साथ ही प्रशासन अब सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है.लेकिन इस बार मौसम को देखते हुए हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाएगी. चमोली जिला प्रशासन के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है.
इन लोगों को नहीं मिली अनुमति
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि, चमोली जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हेमकुंड साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाएगी. बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को अगले आदेश तक यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.
हेमकुंड साहिब मार्ग का किया निरीक्षण
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बीते दिन चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने 18 किलोमीटर पैदल यात्रा कर हेमकुंड साहिब मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. डीएम हिमांशु ने यात्रा मार्ग पर रेलिंग, पार्किंग, मोड सुधारीकरण, एप्रोच मार्ग, पुल, घोड़ा पड़ा, रेन शेल्टर, यात्री शेड, बेंच, रेस्क्यू हेलीपैड सहित बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई, स्वास्थ्य एवं यात्रा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिससे यात्रा को सुगम बनाया जा सके.
भारतीय सेना ने हटाई बर्फ
वहीं बीते दिनों भारतीय सेना के जवानों ने हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग से बर्फ को हटाकर रास्ता तैयार किया. हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर अभी भी काफी बर्फ है, जिसे हटाकर मार्ग बनाया जा रहा है. जिससे यात्रा में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. वहीं मौसम खराब होते ही हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है, हालांकि आने वाले समय में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:27 PM IST