हेल्थ मिनिस्ट्री ने लगा दिया इन 14 FDC दवाओं पर बैन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे थे इस्तेमाल
FDC Drugs Ban: सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी है. अब से देश में इन दवाओं की बिक्री नहीं होगी.
FDC Drugs Ban: केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते में 14 FDC दवाओं पर बैन लगा दिया है. FDC यानि फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन की शुरुआत 1988 में हुई थी. लेकिन 2012 में 59वीं स्टैंडिंग कमिटी की रिपोर्ट ने FDC को लेकर अपनी चिंताओं पर प्रकाश डाला, जिसके बाद स्टेकहोल्डर्स सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. रिपोर्ट में कहा गया कि इन FDC में कॉम्बिनेशन का अनुपात सही नहीं है, जिससे शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. FDC के पक्ष में इस बात का तर्क दिया गया कि पहले इन दवाओं की बिक्री होती रही है.
बता दें कि 19 ऐसी दवाएं थी, जो FDC के कॉम्बिनेशन में बेची जा रही थीं. हेल्थ मिनिस्ट्री ने पिछले साल एक्सपर्ट कमिटी का हवाला देते हुए 14 FDC पर बैन लगा दिया. अभी बचे हुए 5 में से 2 की बिक्री जारी है, जो मरीजों को राहत देते हैं, जबकि 3 पर डेटा इकट्ठा किया जा रहा है.
किन दवाओं पर लगा बैन
हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा उन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो सामान्य संक्रमण, खांसी और बुखार के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती हैं. जैसे
प्रतिबंधित दवाओं में सामान्य संक्रमण, खांसी और बुखार के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं शामिल हैं
- Combinations such as Nimesulide
- Paracetamol dispersible tablets, Chlorpheniramine Maleate
- Codeine Syrup, Pholcodine
- Promethazine, Amoxicillin
- Bromhexine and Bromhexine
- Dextromethorphan
- Ammonium Chloride
- Menthol, Paracetamol
- Bromhexine
- Phenylephrine
- Chlorpheniramine
- Guaiphenesin and Salbutamol
- Bromhexine.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने ये FDC पर ये प्रतिबंध एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिशों के बाद लगाया है.
एक्सपर्ट कमिटी ने कहा कि "FDC (फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन) का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और FDC में मानव के लिए जोखिम शामिल हो सकता है. इसलिए, बड़े जनहित में, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26 ए के तहत FDC के निर्माण, बिक्री या वितरण पर रोक लगाना आवश्यक है. उपरोक्त को देखते हुए, रोगियों में किसी भी उपयोग की अनुमति देने के लिए किसी भी प्रकार का विनियमन या प्रतिबंध उचित नहीं है."
नोटिफिकेशन में कहा गया
"एक्सपर्ट कमिटी और औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर, केंद्र सरकार इस बात से संतुष्ट है कि जनहित में यह आवश्यक और समीचीन है कि बिक्री के लिए निर्माण, देश में उक्त दवा का मानव उपयोग, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध के माध्यम से विनियमित किया जाए."
क्या होती हैं FDC दवाएं
एफडीसी दवाएं वे होती हैं जिनमें एक निश्चित अनुपात में दो या दो से अधिक सक्रिय दवा सामग्री (API) का संयोजन होता है. 2016 में मंत्रालय ने लगभग 350 एफडीसी पर प्रतिबंध लगाकर भारतीय दवा उद्योग से मेडिसीन कॉम्बिनेशन को फ़िल्टर करने के लिए एक अभियान शुरू किया, जिसने 2,700 से अधिक ब्रांडेड दवाओं को प्रभावित किया. कॉकटेल दवाओं पर प्रतिबंध लगाने के अलावा, DCGI कोडीन-आधारित दवाओं पर चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध लगाने पर भी ध्यान केंद्रित कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें