IND vs SL: Jadeja ने जड़ा धमाकेदार शतक, रविंद्र को लेकर सालों पहले शेन वॉर्न ने की थी ऐसी भविष्यवाणी
India vs Sri Lanka, 1st Test : हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने टीम के लिए अहम पारी खेलने में कामयाबी हासिल की.
India vs Sri Lanka, 1st Test : श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की है. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक सभी खिलाड़ियों को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली. हालांकि, कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने टीम के लिए अहम पारी खेलने में कामयाबी हासिल की.
रविंद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली जबकि उनके स्पिन जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक जमाया जिससे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे शनिवार को लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 468 रन बनाए. जडेजा (166 गेंदों पर नाबाद 102) ने 10 चौकों की मदद से अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया जबकि अश्विन (82 गेंदों पर 61 रन) ने उपमहाद्वीप की पिचों पर बल्लेबाजी में अपना अच्छा रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए 12वां अर्धशतक जमाया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
वॉर्न को लेकर जडेजा ने कही यह बात
इस शतक से पहले जडेजा ने ट्विटर पर शेन वॉर्न को लेकर दुख जाहिर किया था. उन्होंने लिखा कि शेन वॉर्न के बारे में सुनकर सदमे में हूं. वॉर्न हमारे खेल के शानदार स्टेट्समैन थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके चाहने वालों के साथ मेरी सहानुभूति है. बता दें कि वॉर्न और जडेजा राजस्थान रॉयल्स के लिए साथ में साल 2008 का आईपीएल खेला था.
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने याद किया पुराना किस्सा
जडेजा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा कि वह तुमसे प्यार करते थे जड्डू. 2008 में डीवाइ पाटिल स्टेडियम का वह समय याद है... उन्होंने आपको बुलाया था और कहा था कि यह लड़का रॉकस्टार है. हमने कई बार तुमको लेकर चर्चा की है. वह तुमको और यूसुफ पठान को बहुत पसंद करते थे. बता दें कि शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान को पहली बार आईपीएल का चैंपियन बनाया था.