Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए कहां-कहां फहरा सकते हैं तिरंगा, यहां जानिए सबकुछ
अगर आपके मन में भी तिरंगा फहराने के लिए उचित जगह को तलाशने में कंफ्यूजन हो रही हैं तो यहां आपकी सभी तरह की कंफ्यूजन दूर हो जाएगी. दरअसल, भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने वाले लोगों को उन जगहों के बारे में अहम जानकारी दी है, जहां आप तिरंगा फहरा सकते हैं.
Har Ghar Tiranga: इस साल हम आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने जा रहे हैं. 15 अगस्त, 2022 को हिंदुस्तान को आजाद हुए पूरे 75 साल हो जाएंगे. लिहाजा, इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान का ऐलान किया है. इस अभियान के तहत देश के 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. देश भर में हर घर तिरंगा अभियान का जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि झंडों की दुकानों पर तिरंगा खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई है. अगर आप भी 13 से 15 अगस्त तक अपने घर में तिरंगा फहरा कर हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो यहां हम आपको तिरंगा फहराने से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखना बहुत जरूरी है.
तिरंगा फहराते समय इस बात का रखें खास ध्यान
अगर आपके मन में भी तिरंगा फहराने के लिए उचित जगह को तलाशने में कंफ्यूजन हो रही हैं तो यहां आपकी सभी तरह की कंफ्यूजन दूर हो जाएगी. दरअसल, भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने वाले लोगों को उन जगहों के बारे में अहम जानकारी दी है, जहां आप तिरंगा फहरा सकते हैं. चूंकि, हमारा तिरंगा, हमारा राष्ट्रीय ध्वज है. लिहाजा, तिरंगे का अपमान नहीं होना चाहिए. इसलिए हमें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि हमारा तिरंगा सही तरीके से और सही जगह पर फहरता रहे.
घर के इन जगहों पर फहराया जा सकता है तिरंगा
भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आप अपने घर की बालकनी पर तिरंगा फहरा सकते हैं. आप अपने घर के दरवाजे पर भी तिरंगा लगाकर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा आप अपने घर की खिड़कियों पर भी तिरंगा लगा सकते हैं. ध्यान रखें कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमेशा ऊंचा रहना चाहिए. झंडा फहराते समय इस बात का भी खास ध्यान रखें कि झंडे का भगवा रंग ऊपर, सफेद बीच में और हरा रंग नीचे रहे. हम कई बार देखते हैं कि कुछ लोग तिरंगे को उल्टा फहराते हैं, जिससे हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता है.