Gandhi Jayanti पर लंबित मामले निपटाने का प्लान बना रही सरकार, कैबिनेट सेक्रेटरी ने सभी विभागों के सचिव को लिखा पत्र
कैबिनेट सचिव ने अपने पत्र में सभी विभागों के सचिव को लंबित मामलों को निपटाने के लिए रूपरेखा बनाने के लिए कहा है. कैबिनेट सेक्रेटरी ने पत्र में 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर के बीच मुहिम के तौर पर लंबित मामलों को निपटाने के लिए को निपटाने लिए सिफारिश की है.
आम लोगों को राहत देने के सरकार एक बड़ा प्लान बनाने जा रही है. सरकार इस बार का महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti 2024) तक सभी विभागों में लंबित मामले को एक मुहिम के साथ निपटाने के लिए प्लान बना रही है. इस प्लान को सफल बनाने के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी ने सभी विभागों के सचिव को पत्र लिखा है.
कैबिनेट सचिव ने अपने पत्र में सभी विभागों के सचिव को लंबित मामलों को निपटाने के लिए रूपरेखा बनाने के लिए कहा है. कैबिनेट सेक्रेटरी ने पत्र में 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर के बीच मुहिम के तौर पर लंबित मामलों को निपटाने के लिए को निपटाने लिए सिफारिश की है. सरकार का मानना है की लंबे समय से लंबित मामलों की वजह से आम जन को तकलीफ़ होती है जो कि सही नहीं है.
बता दें कि हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. ऐसे में इस साल उनकी 155वीं जयंती मनाई जाएगी. भारत सरकार की ओर से हर साल इस दिन स्वच्छता दिवस मनाया जाता है. भारत में स्वच्छता दिवस की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुई थी. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के राजपथ पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी. यह अभियान भारत को स्वच्छ देश बनाने के लिए शुरू किया गया था.
इस साल स्वच्छता दिवस को 10 साल पूरे हो जाएंगे. हर साल सरकार स्वच्छता दिवस के मौके पर स्वच्छ भारत की मुहिम चलाती है. इस बार इस मौकों पर तमाम विभागों में लंबित पड़े मामलों को निपटाने की मुहिम चलाई जा सकती है.