Ethanol price hike: केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल में मिलाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इथेनॉल (Ethanol) की कीमत बढ़ा दी.गौरतलब है कि सरकार पेट्रोल (Petrol)में इथेनॉल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने दिसंबर, 2022 से शुरू होने वाले सप्लाई ईयर के लिए इथेनॉल की कीमत (Ethanol price) को बढ़ाकर 65.60 रुपये प्रति लीटर करने का फैसला किया. यह अभी 63.45 रुपये प्रति लीटर है.

नोट कर लें Ethanol की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि सी-हेवी शीरे से बनने वाले इथेनॉल की दर 46.66 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 49.41 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. इसी तरह बी-हेवी शीरे से बनने वाले इथेनॉल (Ethanol price hike) की दर 59.08 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 60.73 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.गन्ने के रस/चीनी/चीनी सिरप रूट से इथेनॉल की कीमत 63.45 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 65.61 रुपये प्रति लीटर की गई है. साथ ही जीएसटी और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी देना होगा.

कैबिनेट ने दी मूल्य में संशोधन को मंजूरी

कैबिनेट ने इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा इथेनॉल की खरीद के लिए सिस्टम को मंजूरी दे दी. इथेनॉल सप्लाई ईयर (ईएसवाई) 2022-23 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की क्यूएमसी को सप्लाई के लिए इथेनॉल मूल्य में संशोधन किया गया.

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आगामी चीनी मौसम 2022-23 के लिए इथेनॉल सप्लाई ईयर (1 दिसंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच)के लिए अलग-अलग गन्ना आधारित कच्चे माल से हासिल हाई इथेनॉल मूल्य (Ethanol price hike) को मंजूरी दे दी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें