सरकार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पीएमएसवाईएम) के तहत अप्रैल के अंत तक एक और करोड़ पंजीकरण होने का अनुमान है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन देने का प्रावधान है. इस योजना की शुरुआत पिछले महीने हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक 25 लाख से अधिक का हुआ पंजीकरण

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिनेश त्यागी ने कहा, ‘‘हम इस योजना के तहत पहले ही असंगठित क्षेत्र के 25.36 लाख लोगों को पंजीकृत कर चुके हैं. हम हर रोज करीब एक लाख लोगों का पंजीकरण हो रहा है. हमें उम्मीद है कि अप्रैल, 2019 के अंत तक एक करोड़ लोगों का पंजीयन कर लिया जाएगा.’’

जागरूकता बढ़ाने से पंजीकरण में आएगी तेजी

उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के बीच योजना के बारे में जागरूकता बढ़ने के साथ ही प्रतिदिन पंजीकरण में तेजी आएगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस साल दिसंबर के अंत तक योजना के तहत पांच करोड़ कामगारों का पंजीकरण पूरा होने की उम्मीद है.’’

अगले पांच सालों में 10 करोड़ का लक्ष्य

त्यागी ने कहा कि अगले पांच साल में योजना के तहत 10 करोड़ लोगों के पंजीकरण का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि जागरूकता बढ़ने के बाद लक्ष्य को पाना मुश्किल नहीं होगा.