भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलानेवाले होनहार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के चहेतों के लिए बुरी खबर है. नीरज को तेज बुखार और गले में खराश की शिकायत होने की जानकारी सामने आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी ANI को नीरज से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि नीरज को तेज बुखार और गले में खराश की शिकायत महसूस हुई है. तेज़ बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद अंदेशा ये था कि उन्हें कोरोना न हुआ हो. लेकिन यहां भी किस्मत ने उनका पूरा साथ दिया. नीरज की कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

जानकारी दी गई है कि तेज बुखार के कारण वे अब आराम कर रहे हैं. बता दें कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने से वे रातों रात तमाम युवाओं समेत सभी के आंखों के सितारे बन गए हैं. ऐसे में उनकी बीमारी की खबर सामने आने से उनके चहेतों में चिंता की लहर दौड़ पड़ी है. दुआएं की जा रही हैं कि वे जल्द तेज बुखार से भी पूरी हिम्मत के साथ लड़ लेंगे और सेहतमंद होकर सबके बीच फिर से लौट आएंगे. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें