जीत के बाद मैदान पर रोने लगे ग्लेन मैक्सवेल, रोते-रोते कप्तान एरोन फिंच को लगाया गले और फिर....
New Zealand vs Australia T20 World Cup 2021 Final Highlights: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में मैक्सवेल ने गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
New Zealand vs Australia T20 World Cup 2021 Final Highlights: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने रविवार रात को टीम के लिए विजयी रन बनाने का काम किया. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने चौका जडकर टीम को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने का काम किया. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में मैक्सवेल ने गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मिचेल स्टार्क को छोड़ ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. विलियमसन ने महज 48 गेंदों में 85 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और तीन लंबे छक्के भी निकले. लेकिन विलियमसन की यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही.