जीत के बाद मैदान पर रोने लगे ग्लेन मैक्सवेल, रोते-रोते कप्तान एरोन फिंच को लगाया गले और फिर....
New Zealand vs Australia T20 World Cup 2021 Final Highlights: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में मैक्सवेल ने गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
मैच जीतने के बाद रोने लगे ग्लेन मैक्सवेल. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
मैच जीतने के बाद रोने लगे ग्लेन मैक्सवेल. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
New Zealand vs Australia T20 World Cup 2021 Final Highlights: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने रविवार रात को टीम के लिए विजयी रन बनाने का काम किया. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने चौका जडकर टीम को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने का काम किया. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में मैक्सवेल ने गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मिचेल स्टार्क को छोड़ ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. विलियमसन ने महज 48 गेंदों में 85 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और तीन लंबे छक्के भी निकले. लेकिन विलियमसन की यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही.
मैच जीतने के बाद रोने लगे ग्लेन मैक्सवेल
TRENDING NOW
ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के बाद मैदान पर जश्न मनाते हुए नजर आई. इस दौरान टीम के लिए विनिंग शॉट लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल की आंखों से आंसू बहने लगे. वह रोते-रोते कप्तान एरोन फिंच के गले लग गए. जब इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट नहीं माना जा रहा था, लेकिन अब खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब देने का काम किया है.
Winning scenes#T20WorldCup #AUSvNZ pic.twitter.com/ToB2pJxKyA
— Preity Üpala®™ 🇺🇲 🇮🇳 🇦🇺 (@ThePreityEffect) November 14, 2021
ग्लेन मैक्सवेल ने खेली उपयोगी पारी
डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने धमाकेदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने का काम किया. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भी अंत के ओवरों में तेज गति से रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. मैक्सवेल 18 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए. इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद रहते ही इस बडे मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
08:25 AM IST