गाजियाबाद में स्कूलों के लिए जारी हुई नई COVID 19 गाइडलाइन्स, ऐसे स्थिति में स्कूल न आएं स्टूडेंट्स
Gaziabad School COVID 19 Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गाजियाबाद के सरकारी स्कूल को शिक्षा विभाग ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें स्कूली बच्चों को मास्क लगाने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
Gaziabad School COVID 19 Guidelines: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता खड़ी कर दी है. कई राज्यों में मास्क की वापसी हुई है. वहीं, कई राज्यों ने इससे बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अब गाजियाबाद शिक्षा विभाग ने अपने स्कूली बच्चों के लिए एडवाइजरी जारी की है. स्कूलों में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य कर दिया है. आपको बता दें कि यूपी के गौतम बुद्ध नगर समेत कई जिलों में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
मास्क लगाना जरूरी, क्लासरूम को करना होगा सैनेटाइज
गाजियाबाद शिक्षा विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक स्कूलों को निर्देशित किया है कि स्कूल में बच्चे मास्क लगाकर आए. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित किया है. स्कूल को एंट्रेंस गेट पर सभी स्टूडेंट्स की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करनी होगी. हाथ धोने के लिए साबुन और सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से रखना होगा. क्लासरूम, रेलिंग समेत झूले आदि को भी समय-समय पर सैनिटाइज करना होगा.
इस परिस्थिति में न भेजें स्कूल
गाजियाबाद शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार बच्चों में खांसी जुकाम बुखार आने की समस्या होने पर अभिभावकों को स्कूल न भेजने को कहा है. इसके अलावा उपचार के लिए प्रेरित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में आज कोरोना के डेढ़ हज़ार से ज़्यादा नए केस आए हैं. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 27.77% है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गाजियाबाद में बीते 24 घंटों में कोविड के 108 नए केस सामने आए हैं. गाजियाबाद में एक्टिव केस 309 है. यूपी में कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में दो हजार से अधिक केस सामने आए हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ में 69 मामले सामने आए हैं. गौतमबुद्ध नगर में 114 नए केस सामने आए हैं.
10:47 PM IST