Gas Cylinder Price Hike: नये साल के पहले दिन महंगाई का झटका, इतने रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर
Gas Cylinder Price: एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम नए साल के पहले दिन ही बढ़ गए हैं. घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. आइए चेक करें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट्स...
LPG Gas Cylinder Price Hike: तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस ग्राहकों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. 1 जनवरी 2023 (1 january 2023) से गैस सिलेंडर की कीमतों (Gas Cylinder Price) में बढ़ोतरी हो गई है. इंडियन ऑयल (IOCL) और अन्य तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस के दामों की समीक्षा करती हैं. ऐसे में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 25 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत जस की तस बनी हुई है.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में एक घरेलू सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है. इसके अलावा मुंबई में यह 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, जबकि चेन्नई में 1068.5 रुपये का मिल रहा है. पिछले 9 महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये का इजाफा हो चुका है. कमर्शियल सिलेंडर के रेट्स- दिल्ली - 1769
- मुंबई - 1721
- कोलकाता - 1870
- चेन्नई - 1917
घरेलू सिलेंडर के रेट्स
- दिल्ली - 1053
- मुंबई - 1052.5
- कोलकाता - 1079
- चेन्नई - 1068.5
पिछले एक साल में इतना महंगा हुआ सिलेंडर
पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये का इजाफा हुआ है. घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को बदलाव किया गया था.
कब-कब कितने रुपये महंगा हुआ था सिलेंडर
- घरेलू सिलेंडर की कीमतों में साल 2022 में मार्च महीने में 50 रुपये का इजाफा किया गया था.
- इसके बाद में मई महीने में फिर से कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था.
- वहीं, मई महीने में दूसरी बार कीमतों में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
- इसके बाद में आखिरी बार जुलाई में कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था.