G20: मेहमानों की अच्छी सेहत के लिए Health Emergency Plan तैयार, 50 एंबुलेंस रहेंगी वेन्यू और होटलों पर तैनात
G20 Summit: स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 50 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस प्रगति मैदान यानी मुख्य कार्यक्रम स्थल और ऐसे होटलों में तैनात रहेंगी जहां मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था है. दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भी एंबुलेंस तैयार की जा रही हैं.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
G20 Summit: जी 20 (G20) देशों के राष्ट्राध्यक्ष और डेलीगेट्स तीन दिनों तक दिल्ली में रहेंगे तो ऐसे में किसी तरह की हेल्थ इमरजेंसी से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली के 6 बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों को एम्स (AIIMS) में स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है. एंबुलेंस की तैनाती से लेकर बड़े हादसों और डिजास्टर से निपटने की तैयारियों के साथ दिल्ली का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है.
50 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तैनात
G20 ग्रुप बैठक के दौरान सभी मेहमान सही सलामत रहें और किसी तरह की हेल्थ इमरजेंसी ना हो इसी कामना के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने समिट के लिए हेल्थ प्लान तैयार कर लिया है. अस्पतालों मे एंबुलेंस कर्मियों की ट्रेनिंग चल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 50 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस प्रगति मैदान यानी मुख्य कार्यक्रम स्थल और ऐसे होटलों में तैनात रहेंगी जहां मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था है. दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भी एंबुलेंस तैयार की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- बांस की खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं 40 साल तक कमाएं
लोकनायक अस्पताल दिल्ली के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार का कहना है कि दिल्ली के 6 अस्पताल एम्स, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल और लोक नायक अस्पतालों को नोडल अस्पतालों के तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया है. हर अस्पताल को कुछ आईसीयू बेड्स रिजर्व रखने को कहा गया. एम्स के डॉक्टरों ने बाकी अस्पतालों के डॉक्टरों को CBRN Attack यानी केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडिएशन या न्यूक्लियर हमलों से निपटने की ट्रेनिंग भी दी है. एम्स को न्यूक्लियर, आरएमएल को बायोलॉजिकल, सफदरजंग को केमिकल और आर एंड आर आर्मी हॉस्पिटल को रेडिएशन जैसे डिजास्टर के लिए डेडिकेटेड सेंटर बनाया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
G-20 बैठक के लिए प्रगति मैदान में 24 घंटे काम करने वाला मेडिकल इमरजेंसी सेंटर बनाया जा रहा है ताकि इमरजेंसी के हालात में इंटरनैशनल गेस्ट को समय पर जरूरी इलाज मिल सके. मेडिकल सेंटर में स्पेशल आईसीयू बनाया जा रहा है, जहां पर कार्डियोलॉजिस्ट, एनेस्थीसिया एक्सपर्ट व अन्य तैनात रहेंगे. हालांकि शुरुआती इलाज होटल में देने की व्यवस्था भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Success Story: इस युवा किसान ने किया कमाल, 70 हजार को बना दिया ₹20 लाख, जानिए सफलता की कहानी
CATS की 106 एंबुलेंस की तैनाती
G-20 की बैठक के दौरान सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विस (CATS) की लगभग 106 एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी. इसमें 76 एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) और 30 बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस होगी. डिजास्टर हो, बैठक का वेन्यू हो, होटल हो य फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष का रूट हो, सभी जगह एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होगी.
दिल्ली के बड़े प्राइवेट अस्पतालों को नजदीकी होटल से अटैच किया गया है. प्राइवेट अस्पताल भी एमरजेंसी के लिए बेड्स रिजर्व रखेंगे. ज़ाहिर है सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. अतिथि देवो भव: वाले भारत में किसी मेहमान के बीमार ना ही पड़ने और कोई हादसा ना होने की कामना की जा रही है लेकिन ऐसी नौबत आने पर तैयारियां पूरी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:54 PM IST