भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान एजुकेशन वर्किंग ग्रुप (EdWG) की तीसरी मीटिंग भुवनेश्वर में आयोजित होगी. EdWG की यह दो दिवसीय बैठक 27-28 अप्रैल, 2023 तक चलेगी. जबकि G20 शिक्षा कार्य समूह की बैठकों से जुड़े प्रीकर्सर यानी अग्रगामी कार्यक्रम 23-26 अप्रैल, 2023 को आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही भुवनेश्वर में एक खास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. आइए जानते हैं इस बैठक से जुड़ी पूरी जानकारी..

बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक का उद्देश्य 'भविष्य के काम' से संबंधित मुद्दों के समाधान को खोजना है. इस दौरान बैठक में बुनियादी साक्षरता, प्रौद्योगिकी के जरिए पठन-पाठन और  एक समावेशी, न्यायसंगत, प्रासंगिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसे अहम विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही बैठक में जी20 प्रतिनिधि भी अपने विचार साझा करेंगे.

भुवनेश्वर में खास प्रदर्शनी का आयोजन

भारत की अध्यक्षता के तहत G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक के दौरान भुवनेश्वर में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान प्रदर्शनी में 100 से अधिक प्रदर्शक तकनीकों और मॉड्यूल का प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शनी 23 से 28 अप्रैल तक कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा लगाई जा रही है. हालांकि यह प्रदर्शनी "फ्यूचर ऑफ वर्क" विषय पर लगाई जाएगी. प्रर्दशनी का आयोजन भुवनेश्वर के खनिज और सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान में किया जाएगा.

आम जनता के लिए कब खुलेगी प्रदर्शनी

भुवनेश्वर में फ्यूचर ऑफ वर्क पर लगने वाली खास प्रदर्शनी फिलहाल 23 से 28 अप्रैल तक रहेगी लेकिन 26 अप्रैल को सिर्फ G20 के प्रतिनिधि ही प्रदर्शनी में आ सकेंगे. बता दें कि 23-25 अप्रैल और फिर 27 और 28 अप्रैल के बीच यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए खुली रहेगी. शिक्षा कार्य समूह की तीसरी बैठक के एक साइड इवेंट के रूप में 'कार्य का भविष्य' विषय पर यह 6-दिवसीय प्रदर्शनी है.

वहीं प्रदर्शनी के दौरान, भारत और G20 सदस्य देशों के 100 से अधिक प्रदर्शक आगंतुकों को अपने उत्पादों, प्रकाशनों, कलाकृतियों और अन्य प्रचार सामग्री का प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शनी में विशेष रूप से, नए युग की प्रौद्योगिकियां प्रदान करने वाले संगठन, पारंपरिक शिल्प क्षेत्र की कंपनियां जिन्होंने प्रौद्योगिकी को अपनाया है, भविष्य के कौशल और शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान और विचारक प्रदर्शकों के रूप में प्रदर्शनी में भाग लेंगे.

प्रदर्शनी में तीन क्षेत्रों की प्राथमिकता

बता दें कि भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली 6 दिवसीय प्रदर्शनी में तीन क्षेत्रों को अहम प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें कृषि, परिवहन और स्वास्थ्य सेवा जैसे तीन क्षेत्रों की प्राथमिकता के साथ काम के भविष्य पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही इमर्सिव टेक्नोलॉजी, इंटरएक्टिव वॉल, होलोग्राफिक डिस्प्ले आदि का उपयोग कर प्रौद्योगिकी के भविष्य पर प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएंगी.

दरअसल भुवनेश्वर में शिक्षा कार्य समूह की बैठक के लिए ओडिशा में 1 अप्रैल, 2023 से ही  जनभागीदारी कार्यक्रम चल रहे हैं. जिसमें अब तक ओडिशा के स्कूलों और संस्थानों के लगभग 86000 से अधिक लोगों की भागीदारी है. क्यों कि 1 अप्रैल को ओडिशा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.

EdWG की बैठक के दौरान भुवनेश्वर में होने वाले इवेंट

बता दें कि  महीने भर चलने वाले 'जन भागीदारी' कार्यक्रम 1 अप्रैल से ओडिशा राज्य में शुरू हो गए हैं लेकिन 23 से 28 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रम के विषय इस प्रकार है

- 23 अप्रैल को काम के भविष्य में उन्नत तकनीक पर ध्यान देने के साथ डीप टेक पर सम्मेलन

- 24 अप्रैल को स्थिरता पर ध्यान देने के साथ तटीय अर्थव्यवस्थाओं के लिए रसद परिवर्तन पर सम्मेलन

- 25 अप्रैल को वर्कशॉप ऑन फ्यूचर ऑफ वर्क: स्किल आर्किटेक्चर एंड गवर्नेंस मॉडल्स ऑफ इंडिया एंड सिंगापुर

- 26 अप्रैल को कार्य का भविष्य के संदर्भ में आजीवन शिक्षण के लिए क्षमता निर्माण पर संगोष्ठी

- 23-25 अप्रैल और 27-28 अप्रैल तक कार्य का भविष्य पर आधारित प्रदर्शनी

- 27 अप्रैल से 28 अप्रैल तक तीसरी G20 शिक्षा कार्य समूह की बैठक

ओडिशा की जनजातियों पर विशेष ध्यान

जैसा कि भारत के ओडिशा राज्य में अधिकांश आबादी में आदिवासी निवास करते है, इसलिए G20 की EdWG की बैठक के दौरान ओडिशा की जनजातियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए आदिवासियों के उत्पादों को विभिन्न कार्यक्रमों और क्रियाकलापों के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही G20 प्रतिनिधियों को ओडिशा के पारंपरिक भोजन से परिचित कराने के लिए मिलेट्स और स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे.

रिपोर्ट- PBNS

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें