G-20 Summit 2023: भारत और सऊदी अरब के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर, आज राजकीय दौरे पर हैं क्राउन प्रिंस
India-Saudi Arabia: भारत और सऊदी अरब के बीच भारत-सऊदी निवेश समझौते के तहत कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए. इसके साथ ही आज सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का आज भारत दौरा है.
G-20 Summit 2023: भारत और सऊदी अरब के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर, आज राजकीय दौरे पर हैं क्राउन प्रिंस
G-20 Summit 2023: भारत और सऊदी अरब के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर, आज राजकीय दौरे पर हैं क्राउन प्रिंस
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का आज भारत दौरा है. सोमवार को वे सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचे. यहां क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद का राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात की. इससे पहले भारत और सऊदी अरब के बीच भारत-सऊदी निवेश समझौते के तहत कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए.
#WATCH | G 20 in India | Delhi: Several MoUs were signed between India & Saudi Arabia in Delhi under India-Saudi investment deal. pic.twitter.com/3OdT4trFks
— ANI (@ANI) September 11, 2023
'भारत आकर बहुत खुश हूं'
सऊदी अरब साम्राज्य के क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने कहा, "मैं यहां भारत आकर बहुत खुश हूं. मैं जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं... बहुत सारी घोषणाएं की गई है इससे जी20 देशों और दुनिया को फायदा होगा. हम दोनों देशों के लिए एक महान भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे.
#WATCH | Crown Prince and Prime Minister of the Kingdom of Saudi Arabia Prince Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud says "I am very glad to be here in India. I want to congratulate India for the G20 Summit...A lot of announcements have been made that will benefit G20… pic.twitter.com/rNz8q0lDAi
— ANI (@ANI) September 11, 2023
ये है पूरे दिन का शेड्यूल
सुबह 10 बजे- राष्ट्रपति भवन में क्राउन प्रिंस का औपचारिक स्वागत किया गया. इसके बाद वे 11 बजे हैदराबाद हाउस में PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. फिर 12 बजे हैदराबाद हाउस में इंडिया-सऊदी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल पर हस्ताक्षर करेंगे. शाम 6.30 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मीटिंग के बाद रात 8.30 बजे अपने देश रवाना हो जाएंगे.
#WATCH | Crown Prince and Prime Minister of the Kingdom of Saudi Arabia Prince Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud attends a ceremonial reception at Rashtrapati Bhavan.
— ANI (@ANI) September 11, 2023
He also met President Droupadi Murmu, Prime Minister Narendra Modi and other ministers during the… pic.twitter.com/HWET5vsmB1
11:08 AM IST