G-20 SUMMIT 2023: पूरी दिल्ली खुली है, सिर्फ इन क्षेत्रों के कुछ हिस्से में होगा प्रतिबंध, जानें डीटेल
G20 Meeting, Delhi Guidelines: देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर 2023 को G20 समिट होना है. इसको लेकर कई गाइडलाइंस जारी किए गए हैं.
G-20 SUMMIT 2023: पूरी दिल्ली खुली है, सिर्फ इन क्षेत्रों के कुछ हिस्से में होगा प्रतिबंध, जानें डीटेल
G-20 SUMMIT 2023: पूरी दिल्ली खुली है, सिर्फ इन क्षेत्रों के कुछ हिस्से में होगा प्रतिबंध, जानें डीटेल
G20 Meeting, Delhi Guidelines: देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर 2023 को G20 समिट होना है. इसको लेकर कई गाइडलाइंस जारी किए गए हैं. इस समिट में कई देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और दूसरे मेहमान नई दिल्ली आएंगे. G20 को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं जी 20 की बैठक के कारण दिल्ली सरकार और भारत सरकार के लिए जारी गाइडलाइन.
महत्वपूर्ण जानकारी
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 5, 2023
अफवाहों पर विश्वास न करें!#G20Summit pic.twitter.com/gecINlasl3
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट दी जानकारी
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ समाचार एजेंसियां भ्रामक शीर्षकों का उपयोग कर जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लगाए जाने वाले प्रतिबंधों की गलत व्याख्या और गलत प्रचार कर रही हैं. जिससे आमजन और समाचार पाठकों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर केवल NDMC क्षेत्र के कुछ हिस्से प्रतिबंधित रहेंगे. हम लोगों को अनुरोध करते हैं कि समाचार एजेंसी हमारी निर्देशिकाओं को अनुरुप सटीक विवरण प्रकाशित करें, जिससे किसी भी प्रकार की अस्पष्टता उत्पन्न न हो.
दिल्ली के इन रास्तों पर लगाया गया है प्रतिबंध
ट्रैफिक अपडेट की बात करें तो भारी,मध्यम और हल्के किसी भी तरह के माल वाहन को दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी. दिल्ली मेट्रो के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर चढ़ने और उतरने की इजाजत नहीं होगी. वहीं, अंतरराज्यीय बसों को रिंग रोड के आगे जाने की परमिशन नहीं होगी. होटल में जिन लोगों के कमरे बुक हैं, उन्हें परमिशन होगी. दिल्ली से गुजरने वाली गाड़ियों को ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की तरफ डायवर्ट किया गया है. 1000 जवानों वाली विशेष सुरक्षा गार्ड की 50 टीमों को सीआरपीएफ द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है.
जानें क्या खुला रहेगा
दिल्लीवासी 7 सितंबर से 10 तारीख तक कार्यक्रम की सुरक्षा और सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चार दिवसीय लॉकडाउन से गुजरने के लिए तैयार रहे. इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, राशन सामग्री, दवाएं और पेट्रोलियम उत्पाद ले जाने वाले ट्रक ही चलेंगे. इन चार दिनों के दौरान दिल्ली के भीतर पहले से मौजूद वाहनों को बाहर निकलने की अनुमति होगी. पर्याप्त वीआईपी मूवमेंट होने के कारण 8 से 10 तारीख तक नई दिल्ली में कार्यालय, मॉल और बाजार बंद रहेंगे.
स्कूलों में होगी छुट्टी
जी20 की मीटिंग के कारण दिल्ली सरकार द्वारा आठ सितंबर 2023 से 10 सितंबर तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल छुट्टी का ऐलान किया है. सात सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. वहीं, भारत सरकार के आदेश के मुताबिक दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के ऑफिस को आठ से 10 सितंबर 2023 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा दिल्ली सचिवालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा एमसीडी के ऑफिस भी तीन दिन तक बंद रहेंगे.
03:18 PM IST