DL, RC, परमिट के लिए नहीं जाना होगा RTO दफ्तर, दिल्ली में सबकुछ मिलेगा ऑनलाइन; जानिए डीटेल
Delhi Govt Faceless transport Services: फेसलेस ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की मदद से अब ई लर्निंग लाइसेंस घर बैठे मिल जाएगा.
(File Image)
(File Image)
राजधानी दिल्ली में रहने वालों को अब ड्राइविंग लाइसेंस (DL), रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), परमिट जैसे डॉक्युमेंट्स के लिए RTO दफ्तर में लंबी-लंबी कतार में खड़ी होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब सभी RTO से जुड़ी सर्विसेज आपको घर बैठे मिलेंगी. सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1076 जारी किया गया है, जिस पर ऑनलाइन सर्विसेज जुड़ी जानकारी ली जा सकती है. आरटीओ दफ्तर से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट अब RTO की वेबसाइट (www.transport.delhi.gov.in) से हासिल किए जा सकते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 11 अगस्त से फेसलेस ट्रांसपोर्ट सर्विसेज शुरू कर रहे हैं.
RTO सर्विसेज में हुए बदलाव
दिल्ली सरकार की फेसलेस ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में अब घर बैठे डीएल बनवाने से लेकर रिन्यु कराने तक का काम करा लेंगे. घर से टेस्ट देकर ई-लर्निंग लाइसेंस जेनरेट किया जा सकेगा. यह फेसलेस रिकॉग्निेशन टेक्नोलॉजी की मदद से किया जा सकेगा. दिल्ली सरकार ने फेसलेस सर्विसेज ऑफ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को आजादी की 75वीं वर्षगांठ का तोहफा करार दिया है. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने इसको लेकर नियम-कानून जारी कर दिया है.
ये ट्रांसपोर्ट सर्विसेज मिलेंगी ऑनलाइन
दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के फेसलेस सिस्टम के दायरे में सर्विसेज आएंगी, ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल, डुप्लीकेट लाइसेंस, चेंज ऑफ एड्रेस, डीएल रिप्लेसमेंट, ट्रांसफर ऑफ ओनरशिप, डुप्लीकेट आरसी, चेंज ऑफ एड्रेस, एनओसी, रोड टैक्स कलेक्शन, रीटेंशन, गुड्स वीकल के लिए फ्रेस परमिट, डुप्लीकेट परमिट, ट्रांसफर ऑफ परमिट, परमिट सरेंडर, ट्रेड सर्टिफिकेट, रिन्युअल ऑफ टीसी शामिल हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
देश में पहली बार ई-लर्निंग लाइसेंस
फेसलेस ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की मदद से अब ई लर्निंग लाइसेंस घर बैठे मिल जाएगा. इसके लिए घर, ऑफिस या एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन में ऑनलाइन टेस्ट दे सकेंगे. टेस्ट पास होने पर लर्निंग लाइसेंस तुरंत जनरेट हो जाएगा. एनआईसी ने इसके लिए फेस रेकिग्निशन सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. राज्य सरकार का कहना है कि यह देश में अपनी तरह की पहली सर्विस है.
11:46 AM IST