Friendship Day 2022: हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बनाई गई जो दोस्ती के लिए मिसाल है. दोस्ती पर कई फिल्में बनाई है, जिसे लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया है. ये जवानी है दीवानी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, थ्री इडियट्स, छिछोरे जैसी कई ऐसी फिल्में हैं जिनमें दोस्ती को खास अंदाज से दिखाया गया है. इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो कि दोस्तों पर बनी है. छिछोरे-  इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दोस्तों के संपर्क में आने से उसके व्यक्तित्व में बदलाव आता है. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.  इस फिल्म में हीरो अपने बेटे के आत्महत्या के प्रयास के बाद अपने कॉलेज के किस्से सुनाता है. आपसी रिश्ते और दोस्ती के खास अहसास को इस फिल्म में दिखाया गया है. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) तीन दोस्तों ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और अभय देओल (Abhay Deol) की दोस्ती पर आधारित है, जो अपनी जिंदगी को फुल ऑन एंजॉय करने के लिए स्पेन में रोड ट्रिप पर जाते हैं. फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है. फिल्म को 2 नेशनल अवार्ड के अलावा 7 फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिले थे. दिल चाहता है- फरहान अख्तर के डायरेक्शन में फिल्म ‘दिल चाहता है’ (Dil Chahta Hai) की कहानी बताती है कि दोस्तों में कितना बड़ा झगड़ा क्यों न हो जाए, जरुरत पड़ने पर वे एक ही हो जाते हैं. आकाश ऑस्ट्रेलिया चला जाता है, समीर एक लड़की को इंप्रेस करने में व्यस्त हो जाता है और सिद्धार्थ आर्ट में खुद को डुबो देता है. हालांकि, सालों बाद तीनों गोवा के टूर पर जाते हैं और उनकी दोस्ती में फिर से जान आ जाती है. काय पो छे- फिल्म ‘काय पो छे’ (Kai Po Che) में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और अमित साध की दोस्ती को दिखाया गया है, जो क्रिकेटर को ट्रेन करने के लिए एक एकेडमी खोलते हुए हैं. उनकी जिंदगी में कई परेशानियां आती हैं, लेकिन तीनों एक-दूसरे के साथ चट्टान बनकर खड़े रहते हैं. ये फिल्म अभिषेक कपूर के द्वारा निर्देशित की गई थी. थ्री इडियट्स- राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के द्वारा निर्देशित फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (3 Idiots) रेंचो (आमिर खान), फरहान (आर माधवन) और राजू (शर्मन जोशी) के बारे में है. तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलते हैं और रेंचो फरहान और राजू को अपने करियर गोल्स पर फोकस करने के लिए प्रोत्साहित करता है. इस तरह उनकी दोस्ती कई लोगों को प्रेरित करती है. RRR- एस.एस राजामौली (S.S Rajamouli) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) साल 2022 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में दोस्ती की अटूट झलक देखने को मिलती है. भीम (जूनियर एनटीआर) और राम (राम चरण) के बीच एक गहरी दोस्ती देखने को मिलती है. दोनों साथ में मिलकर शासकों के खिलाफ फ्रीडम के लिए लड़ते हुए दिखाई देते हैं.