Friendship Day पर दोस्तों को देना चाहते हैं गिफ्ट्स तो चेक करें ये लिस्ट, मिल जाएंगे बेस्ट और बजट में ये गेजेट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jul 28, 2021 11:49 PM IST
Friendship Day 2021: अगर इस Friendship Day पर आप अपने दोस्तो को कोई गेजेट गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप सही जगह ढूंढ़ रहे हैं. इस फ्रेंडशिप डे पर आप कम बजट में भी अपने दोस्तों को गिफ्ट्स दे सकते हैं. (Friendship Day par Dosto ko kya karein Gift) नीचे दी गई लिस्ट में आपको 5,000 रुपए की कीमत वाले सभी गेजेट्स मिल जाएंगे.
1/5
OnePlus Band
OnePlus Band की कीमत 2,799 रुपये है. इसे आप 2,199 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसमें 1.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले और ड्यूल कलर बैंड डिजाइन दिया गया है. यह बैंड हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटरिंग समेत SpO2 मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है. दोस्त को सही समय पर बुलाने और चीज़ों को याद दिलाने के लिए ये बैंड एकदम परफेक्ट है.
2/5
Mi Smart Speaker
Mi Smart Speaker को आप 3,399 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. Xiaomi का ये Mi Smart Speaker अपने दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए एकदम बेस्ट है. इस स्पीकर को आप Google Assistant के साथ कनेक्ट कर सकते हैं, जो एंड्रॉय यूजर्स के लिए काफी एंटरटेनर है. इसके अलावा इसकी audio quality बेहद खास है, जो बड़े स्पीकर्स के मुकाबले बेस्ट है.
TRENDING NOW
3/5
Apple AirTag
4/5
OnePlus Buds Z
5/5