FM Nirmala Sitharaman सोमवार को करेंगी नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन का उद्घाटन, सरकार के इस काम आएगी योजना
Finance Minister to release NMP: वित्त निर्मला सीतारमण सोमवार को करेंगी राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (National Monetisation Pipeline) का उद्घाटन.
इस स्कीम से सरकार अपनी Brownfield Infrastructure Assets से पैसे जुटाने की योजना बना रही है. (Source: PTI)
इस स्कीम से सरकार अपनी Brownfield Infrastructure Assets से पैसे जुटाने की योजना बना रही है. (Source: PTI)
Finance Minister to release NMP: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (National Monetisation Pipeline) का उद्घाटन करेंगी.
क्या है NMP
राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (NMP) में केंद्र सरकार अपनी ब्राउनफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर संपत्तियों (Brownfield Infrastructure Assets) से पैसे जुटाने की योजना बना रही है. यह चार के हिसाब से बनी योजना है.
NMP से इन्वेस्टर्स को भारत सरकार की संपत्ति की विजिबिलिटी तो मिलेगी ही, इसके साथ ही यह सरकार की संपत्ति मुद्रीकरण पहल (Asset Monetisation initiative) के लिए एक मध्यम अवधि के रोडमैप के रूप में भी काम करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
केंद्रीय बजट में हुई थी घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) में अपने 2021-22 के केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचे के लिए इनोवेटिव और वैकल्पिक फाइनेंस जुटाने के साधन के रूप में Asset Monetisation initiative पर बहुत जोर दिया है. वित्त मंत्री के बजट भाषण में भी Asset Monetisation initiative से जुड़ी कई प्रमुख घोषणाएं भी शामिल रही थीं.
राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन पुस्तक (National Monetisation Pipeline book) का विमोचन नीति आयोग के उपाध्यक्ष, डॉ राजीव कुमार, सीईओ, अमिताभ कांत और संबंधित मंत्रालयों के सचिवों की उपस्थिति में किया जाएगा, जिनकी संपत्ति मुद्रीकरण पाइपलाइन का गठन करती है.
02:01 PM IST