FICCI latest news: उद्योग मंडल फिक्की (FICCI) ने सरकार से अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 संक्रमण की जांच बढ़ाने को कहा है. इसके साथ ही उद्योग मंडल ने सरकार से आग्रह किया है कि 18-45 आयु वर्ग समूह के लिए टीकाकरण खोला जाए. पीटीआई की खबर के मुताबिक, फिक्की ने इस महामारी से लड़ाई में उद्योग की ओर से पूरे समर्थन का भरोसा दिलाया है. बता दें, पिछले साल 20 सितंबर के बाद से शनिवार को आए संक्रमण के नए मामले  (Covid-19 India Update on 3 April 2021) सबसे ज्यादा हैं. 20 सितंबर को 24 घंटे में 92,605 नए मामले आए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी हर रोज 11 लाख नमूनों की हो रही जांच (Now 11 lakh samples are being tested every day)

खबर के मुताबिक, फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्ष वर्धन को लिखे पत्र में कहा कि अभी हम हर रोज 11 लाख नमूनों की जांच कर रहे हैं. जनवरी में हम 15 लाख जांच हर कर रहे थे. इसके अलावा हम संक्रमण की जांच और बढ़ा सकते हैं. देश में कोविड-19 जांच के लिए 2,440 प्रयोगशालाएं ऑपरेशन में हैं. इनमें से 1,200 से ज्यादा प्रयोगशालाएं निजी क्षेत्र से हैं.

18 से 45 आयु वर्ग से भी बढ़ रहे मामले (Cases increasing from 18 to 45 age group)

शंकर ने कहा कि राज्यों को वांछित जांच क्षमता हासिल करने के लिए निजी क्षेत्र की सुविधाओं के इस्तेमाल की सलाह दी जा सकती है. शंकर ने सरकार से 18 से 45 आयु वर्ग के लिए भी टीकाकरण खोलने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा इस आयु वर्ग की वजह से भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा, देश में टीके की कोई कमी नहीं है. 

सरकार को पूरा सहयोग देगा फिक्की (FICCI will give full support to the government)

साथ ही निजी क्षेत्र के सहयोग से टीकाकरण तेज किया जा सकता है. ऐसे में इस आयु वर्ग को भी टीका लगाने की शुरुआत की जानी चाहिए. इस आयु वर्ग को टीका लगाने से संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद मिलेगी. शंकर ने सरकार को भरोसा दिलाया कि उद्योग इस महामारी से निपटने में सरकार को पूरा सहयोग देगा. भारत में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए जो करीब साढ़े छह महीने में संक्रमण के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.23 करोड़ हो गए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.