FICCI ने मनाया एंटी स्मगलिंग डे, कहा- कंज्यूमर्स की भागीदारी के बिना नहीं जीती जा सकती स्मगलिंग से जंग
Anti-smuggling Day: FICCI CASCADE ने 11 फरवरी, 2022 को एंटी स्मगलिंग डे मनाया. इस मौके पर सीबीआईसी ने कहा कि स्मगलिंग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है.
Anti-smuggling Day: फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की CASCADE ने 11 फरवरी, 2022 को एंटी-स्मगलिंग डे को मनाया. FICCI के इस एंटी स्मगलिंग कमेटी का उद्देश्य स्मगलिंग के ग्लोबल खतरों के खिलाई लड़ाई में एक बड़े कदम का प्रतिनिधत्व करना है.
क्या है एंटी स्मगलिंग डे
एंटी स्मगलिंग डे को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच कॉर्डिनेशन और कॉरपोरेशन बढ़ाने, सूचनाओं और अनुभवों के बेहतर आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने और स्मगलिंग के खतरे से निपटने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस खोजने के लिए एक मजबूत नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के इन्वेस्टिगेशन मेंबर बालेश कुमार ने एंटी स्मगलिंग जे शुरू करने की पहल करने के लिए FICCI CASCADE को बधाई दिया. उन्होंने कहा कहा, "स्मगलिंग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है. इससे निपटने के लिए इंडस्ट्री के साथ सभी स्टेकहोल्डर्स को साथ आना चाहिए."
एजेंसियों के बीच है समन्वय
उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा स्मगलिंग के खतरे का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच संस्थागत समन्वय (institutionalized coordination) है. इससे बड़ी मात्रा में समय रहते सटीक जानकारी मिलती है, जिससे बड़ी बरामदगी हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हाल ही में हुए एक बरामदगी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि "हाल ही में 6 फरवरी 2022 तक, मणिपुर के इंफाल में DRI ने म्यांमार से 12.5 किलोग्राम सोना और एक ही ऑपरेशन में 9.5 करोड़ रुपये की 46 लाख से अधिक सिगरेट की छड़ें जब्त कीं."
स्मगलिंग से है देश की सुरक्षा को खतरा
एंटी स्मगलिंग डे क्यों जरूरी है, इसे बताते हुए FICCI CASCADE के चेयरमैन अनिल राजपूत (Anil Rajput) ने कहा कि एक ग्लोबल खतरा होने के बावजूद इस पर उचित ध्यान और जोर नहीं दिया गया है. इससे न केवल हमारे खजाने पर नुकसान पहुंच रहा है और नौकरी का घाटा हो रहा है. यह हमारे देश के सुरक्षा पर भी खतरा है.
उन्होंने कहा कि अवैध व्यापार का मूल कारण स्मगलिंग ही है और कंज्यूमर्स की भागीदारी के बिना स्मगलिंग से जंग नहीं जीती जा सकती है.