PIB Fact Check:  भारत में नौकरी की समस्या को लेकर आए दिन आवाजें उठाई जाती हैं. लोग नौकरी पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने तैयार हो जाते हैं. कई बार तो नकली झांसों में आकर लोग अपना सब कुछ गंवा बैठते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक लेटर वायरल हो रहा है जहां दावा किया जा रहा है की भारत के मिशन रोजगार के अंतर्गत लोगों को ग्राहक सेवा प्रतिनिधि ( LDC ) के पद पर नियुक्त किया जाएगा. सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट PIB Fact Check से ट्वीट के जरिए इस वायरल खबर की सच्चाई बताई है. 

क्या कहता है ये लेटर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लेटर में सबसे ऊपर हैडर में बड़े शब्दों में भारतीय मिशन रोजगार लिखा हुआ है. जिससे यह दिखाने की कोशिश की गई है कि यह लेटर सरकार द्वारा जारी है. इस लेटर में दावा किया गया है कि उपरोक्त उम्मीदवारों को भारत सरकार के मिशन रोजगार के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि यानी कि LDC के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. आवेदनकर्ता और स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों को ऑफिस कार्य के लिए नियुक्त किया जाएगा. यहां यह भी दावा किया गया है कि LDC का वेतन 35,000 रुपए होगा जिसके साथ ही दिन का खाना, PF, मेडिकल फैसिलिटी, इन्श्योरेंस यहां तक की मकान के किराए जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

नौकरी के एवज में मांग रहे 1280 रुपए 

इस नौकरी देने के एवज में आवेदनकर्ताओं से शुल्क के रूप में 1280 रुपए मांगे जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह पैसा वापस कर दिया जाएगा.

सरकार ने खोली सच्चाई 

सरकार ने ट्वीट कर कहा कि यह पत्र पूरी तरह फर्जी है और लोगों को इससे सावधान रहने की जरूरत है. इस तरह के झांसों में आकर आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं, इसलिए इस तरह की ठगी से सावधान रहें.