#ZeeMahaExitPoll हाइलाइट्स: एग्जिट पोल में मोदी लहर, हिंदी पट्टी में बीजेपी का जलवा बरकरार
Lok Sabha Exit Poll 2019: लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर मतदान (lok sabha elections final phase) 19 मई को शाम पांच बजे समाप्त हो रहा है. उसके बाद एग्जिट पोल (Exit Poll Results) की बारी होगी.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के लिए वोटिंग 19 मई की शाम को खत्म हो रही है. उसके बाद एग्जिट पोल (Exit Poll Results 2019) की बारी होगी. दरअसल सातवें चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद लोगों की दिलचस्पी सहज रूप से इस बात में होगी कि किसी दल को कितनी सीटें मिलेंगी. पूरे देश में इस वक्त की सबसे बड़ी सियासी चर्चा यही है कि क्या बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएगी? क्या कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए बीजेपी को टक्कर दे पाएगा? बीजेपी को अकेले दम पर कितनी सीटें मिलेंगी? क्या पीएम मोदी लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करेंगे? यदि कांग्रेस या थर्ड फ्रंट की सरकार सत्ता में आती है तो उनकी तरफ से प्रधानमंत्री कौन होगा? गली, मोहल्लों की चाय की दुकानों, चौपालों में होने वाली चकल्लस से लेकर लुटियंस दिल्ली तक बस इस वक्त पूरे देश में बस यही चर्चा है कि अबकी बार किसकी सरकार बनेगी?
21:20- सभी प्रमुख चैनल / एजेंसियों के एक्जिट पोल आ चुके हैं. उनके पूर्वानुमान इस तरह हैं.
Exit poll के नतीजे अंग्रेजी में
देखें | आप ऑनलाइन Zee Business TV पर महा Exit poll देख सकते हैं.