Erode East bypoll 2023 results LIVE: तमिलनाडु में DMK vs AIADMK के बीच कांटे की टक्कर, जानें लेटेस्ट अपडेट
Tamil Nadu election 2023 result LIVE: तमिलनाडु की इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं. यहां 27 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसके बाद आज वोटों की गिनती हो रही है.
Erode East Bypoll 2023 results LIVE: तमिलनाडु की इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं. यहां 27 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसके बाद आज वोटों की गिनती हो रही है. शाम 5 बजे से पहले वोटों की गिनती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर कुल 2.27 लाख वोटर्स हैं. इसमे से 1.70 लाख यानि 74.79 फीसदी लोगों ने अपने मत दिया था. उपचुनाव के बाद EVM और VVPAT मशीन को मतगणना के लिए आईआरटीटी इंजीनियरिंग कॉलेज लाया गया है. ताजा अपडेट के मुताबिक, कांग्रेस के कैंडिंडेट EVKS Elangovan ने AIADMK के KS Thennarasu के ऊपर पहले दो राउंड में लीड बना ली है. Elangovan को MK Stalin-led DMK का समर्थन मिल रहा है.
Erode East Bypoll 2023 के नतीजों के लाइव अपडेट के लिए बने रहें...
Tamil Nadu election 2023 result LIVE | कांग्रेस उम्मीदवार एलंगोवन अब 23,321 वोट से आगे
Erode East by-poll काउंटिंग में कांग्रेस के एलंगोवन अब 23,321 मतों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं, जबकि AIADMK उम्मीदवार ने अब तक 8,124 मत प्राप्त किए हैं.
Tamil Nadu election 2023 result LIVE | Congress' Elangovan leads in 2 rounds
तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव 2023 में कांग्रेस उम्मीदवार एलंगोवन अब 19,223 मतों से आगे चल रहे हैं, ज़ी न्यूज़ तमिल की रिपोर्ट के अनुसार, अन्नाद्रमुक उम्मीदवार को दो राउंड की मतगणना के बाद सिर्फ 6,497 मत मिले हैं.
Tamil Nadu election 2023 result LIVE | मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जिसे पहले आईआरटीटी के नाम से भी जाना जाता था, के मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा रखा गया है, जहां 27 फरवरी के उपचुनाव के दौरान 238 मतदान केंद्रों में इस्तेमाल की गई ईवीएम को रखा गया है.