चुनाव आयोग ने Air India, Indian Railways और IRCTC द्वारा आचार संहिता के नियमों के सख्‍ती से पालन न करने पर खिंचाई की है. नागरिक उड्डयन और रेल मंत्रालय को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने आचार संहिता के नियमों के पालन में चूक पर सवाल किया है. उसने 1 हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍क्रोल की खबर के मुताबिक चुनाव आयोग ने बीते हफ्ते शिकायत मिलने पर एयर इंडिया और भारतीय रेलवे को पत्र लिखा था. शिकायत में कहा गया था कि टिकट और बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री की तस्‍वीर क्‍यों है, जबकि देश में आचार संहिता लागू है.

नागरिक उड्डयन और रेल मंत्रालय की ओर से आयोग को कोई जवाब न मिलने पर फिर पत्र भेजा गया. एक अन्‍य पत्र में भारतीय रेलवे और IRCTC से चुनाव आयोग ने चाय के कप पर BJP के स्‍लोगन 'मैं भी चौकीदार' वाले मामले में भी स्‍पष्‍टीकरण मांगा है. मीडिया हल्‍कों में खबर थी कि बीते दिनों ट्रेन में ऐसे कप में चाय बांटते पाया गया.

 

बीते हफ्ते एयर इंडिया के यात्रियों ने बोर्डिंग पास पर वाइब्रेंट गुजरात समिट के विज्ञापन की ओर कंपनी का ध्‍यान आकृष्‍ठ कराया था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपानी की तस्‍वीर भी थी. यह समिट जनवरी में हुई थी. एयरलाइन ने हालांकि 25 मार्च को ऐसे बोर्डिंग पास को बदल दिया था.