Edelweiss फाइनेंस सर्विसेस को मिला CSR अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
2014-15 से कंपनियां हर साल सीएसआर पर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करती हैं.
CSR अवार्ड हासिल करने के बाद Edelgive फाउंडेशन की सीईओ विद्या शाह ने कहा कि ऐसे सम्मान से प्रोत्साहन मिलता है.
CSR अवार्ड हासिल करने के बाद Edelgive फाउंडेशन की सीईओ विद्या शाह ने कहा कि ऐसे सम्मान से प्रोत्साहन मिलता है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने नई दिल्ली में कॉरपोरेट सोशल रिसपोंसबिलिटी (CSR) के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए कम्पनियों को राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार (CSR Awards) प्रदान किए. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने इस साल गांधीजी की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कारों की शुरुआत की.
एडलवाइज फाइनेंस सर्विसेज को भी राष्ट्रपति ने CSR पुरस्कार से सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने सुझाव दिया कि अनाथों और दिव्यांगों पर अधिक खर्च किया जाना चाहिए. सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए अपनी ओर से जो करना था किया है, लेकिन समाज विशेषरूप से कॉरपोरेट क्षेत्र उनके लिए काफी कुछ और कर सकता है.
2014-15 से कंपनियां हर साल सीएसआर पर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज को मिला नेशनल CSR अवार्ड@EdelweissFin @edelgive pic.twitter.com/5jiWQ03tOJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 29, 2019
पुरस्कार हासिल करने के बाद Edelgive फाउंडेशन की सीईओ विद्या शाह ने कहा कि ऐसे सम्मान से प्रोत्साहन मिलता है. उन्होंने कहा कि सीएसआर के लिए सरकार ज्यादा टैक्स छूट देनी चाहिए.
06:48 PM IST