Earthquake: अंडमान-निकोबार में दो बार लगे भूकंप के तेज झटके, 4.9 मापी गई
Earthquake: अंडमान-निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है.
Earthquake: अंडमान-निकोबार में दो बार लगे भूकंप के तेज झटके, 4.9 मापी गई
Earthquake: अंडमान-निकोबार में दो बार लगे भूकंप के तेज झटके, 4.9 मापी गई
Earthquake: अंडमान-निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप तड़के करीब 3:40 बजे आया. NCS के अनुसार, भूकंप 77 किलोमीटर गहराई में था.
An earthquake of magnitude 4.1 on the Richter scale hit Nicobar Island at around 2:59 pm: National Center for Seismology pic.twitter.com/kViLSiE1PS
— ANI (@ANI) April 9, 2023
21 मार्च को दिल्ली में आया था भूकंप
21 मार्च की रात दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अचानक धरती हिलने लगी. लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई. अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र भूकंप का केंद्र था. हालांकि भारत में भूकंप के चलते किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप क्यों आता है और कैसे आता है?
धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेहद धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं. हर साल ये प्लेटें अपनी जगह से 4-5 मिमी खिसक जाती हैं. इस दौरान कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है तो कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है. इसी दौरान प्लेटों के टकराने से भूकंप आता है.
पांच जोन में बांटा गया है भूकंप क्षेत्र
पूरे देश को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने पांच भूकंप जोन में बांटा है. वहीं देश का 59 प्रतिशत हिस्सा भूकंप रिस्क जोन में है. भारत में पांचवें जोन को सबसे ज्यादा खतरनाक और सक्रिय माना जाता है.सबसे खतरनाक जोन में जम्मू और कश्मीर का हिस्सा (कश्मीर घाटी), हिमाचल प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा, उत्तराखंड का पूर्वी हिस्सा, गुजरात में कच्छ का रण, उत्तरी बिहार का हिस्सा, भारत के सभी पूर्वोत्तर राज्य, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह आता है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
05:51 PM IST