फेस्टिव सेल में ई-कॉमर्स कंपनियों की बल्ले-बल्ले, बिक्री 25 फीसदी उछाल के साथ 76 हजार करोड़ के पार
इस फेस्टिव सीजन E-Commerce कंपनियों की बिक्री में 25 फीसदी का सालाना उछाल दर्ज किया गया. इन कंपनियों ने मिलकर 76000 करोड़ के सामान बेचे. रेडसीर की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.
Festiveइस फेस्टिव सीजन ई-कॉमर्स कंपनियों की बल्ले-बल्ले रही. उनकी ओवरऑल बिक्री में 25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह आंकड़ा 76 हजार करोड़ के पार पहुंच गया. रिसर्च कंपनी रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेन्ट्स ने यह जानकारी दी. हालांकि, कंपनी ने विभिन्न मंचों के प्रदर्शन का खुलासा नहीं किया है. कंपनी के भागीदार उज्ज्वल चौधरी ने कहा कि कुल मिलाकर ई-कॉमर्स कंपनियों का प्रदर्शन अनुमान के लगभग अनुरूप है.
83 हजार करोड़ का था अनुमान
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान था कि यह 83,000 करोड़ रुपए होगा लेकिन अंत में यह 76,000 करोड़ रुपए जीएमवी (Gross merchandise volume) रहा. यह हमारे शुरुआती अनुमान से 8-9 फीसदी कम है. हालांकि, 76,000 करोड़ रुपए की बिक्री का आंकड़ा बेहतर है. सालाना आधार वृद्धि 25 फीसदी है, जो काफी अच्छा है.’’
फ्लिपकार्ट की बादशाहत कायम
रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कॉमर्स में फ्लिपकार्ट ग्रुप की बादशाहत कायम है. इसका मार्केट शेयर 62 फीसदी यानी करीब 40 हजार करोड़ रुपए का रहा. फ्लिपकार्ट ग्रुप में फ्लिपकार्ट के अलावा Myntra, Shopsy जैसे प्लैटफॉर्म आते हैं.
कैटिगरी वाइज ग्रोथ
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
कैटिगरी के आधार पर प्रदर्शन की बात करें तो फैशन सेगमेंट में सालाना आधार पर 32 फीसदी, मोबाइल फोन्स में 7 फीसदी, इलेक्ट्रॉनिक्स में 13 फीसदी और अदर्स में 86 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. ऑनलाइन शॉपर्स बेस में 26 फीसदी का उछाल आया है. 64 फीसदी शॉपर्स टायर-2 सिटीज से आए हैं.
Zee Business लाइव टीवी
03:10 PM IST