कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार अलर्ट; कहा-सतर्क रहें... भ्रम से बचें, 10-11 अप्रैल की तारीख नोट करके रखें
Coronavirus Update: बैठक में कोरोना टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई. इसके अलावा मंडाविया ने सभी से सतर्क रहने को कहा.
Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी पर कंट्रोल लाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस दौरान कोरोना टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई. इसके अलावा मंडाविया ने सभी से सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, हमें भ्रम से बचना होगा. आज यानी 7 अप्रैल को पूरे देश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 6 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं.
10-11 के बीच होगी मॉक ड्रिल
बैठक के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी से कहा कि हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है. कुछ राज्यों में कोरोना के कुछ मामले सामने आने लगे हैं, हमने निवेदन किया है कि देश के स्तर पर कोई SOP जारी करें, ताकि इसे समय रहते रोका जाए. इसके अलावा उन्होंने मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं तो हम 10-11 तारीख को मॉक ड्रिल कराएंगे. हम नौ तारीख को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे और राज्य में तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों एवं UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 7, 2023
हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है। pic.twitter.com/vSmOV9qr80
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते सक्रिय मामले भी बढ़कर 28 हजार पार पहुंच गए हैं. बीते दिन 28,00 से ज्यादा मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 2.89 फीसदी है. मनसुख मंडाविया ने सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से निवेदन किया है कि अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मनसुख मंडाविया ने कहा कि सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर mock drill करें, जिसमें सभी स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल का दौरा भी करना होगा.
सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से निवेदन किया कि, अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 7, 2023
10 व 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर mock drill होगी, इसमें सभी स्वास्थ्य मंत्री भी अस्पताल का दौरा करें।
पुडुचेरी में मास्क लगाना जरूरी
इस बीच देश में कोविड-19 के मामलों में उछाल के बाद पुडुचेरी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ई.वल्लवन ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुआ ये कदम उठाया गया है और कोरोना मामलों की लगातार निगरानी की जा रही है.
एक्टिव मामलों की संख्या 28,303 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में आज कोरोना के 6050 नए मामले मिले हैं. सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 28,303 हो गई है. देश में चार अप्रैल को कोरोना के 3038 और पांच अप्रैल को 4,435 नए मामले मिले थे.
कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोरोना से मौत
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक और महाराष्ट्र से दो-दो लोगों ने अपनी कोरोना संक्रमण से जान गंवा दी है. केरल और पंजाब से एक-एक मौत की जानकारी मिली है. इसके अलावा केरल ने कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में सात मामले जोड़े हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:06 PM IST