इलाज होगा सस्ता, कंपनियां 80% दवाओं का दाम घटाने का तैयार
दवा कंपनियों ने दवाओं पर ट्रेड मार्जिन 30% रखने का प्रस्ताव मान लिया है. इससे 80 प्रतिशत दवाओं की कीमतें घट जाएंगी. कंपनियां प्राइस कंट्रोल से बाहर की दवाओं पर ट्रेड मार्जिन कम करेंगी.
नॉन शिड्यूल ड्रग का कारोबार 10 हजार करोड़ रुपए का है. (Dna)
नॉन शिड्यूल ड्रग का कारोबार 10 हजार करोड़ रुपए का है. (Dna)
दवा कंपनियों ने दवाओं पर ट्रेड मार्जिन 30% रखने का प्रस्ताव मान लिया है. इससे 80 प्रतिशत दवाओं की कीमतें घट जाएंगी. कंपनियां प्राइस कंट्रोल से बाहर की दवाओं पर ट्रेड मार्जिन कम करेंगी. आपको बता दें कि दवाओं का बाजार सालाना एक लाख करोड़ रुपए का है. इसमें नॉन शिड्यूल ड्रग का कारोबार 10 हजार करोड़ रुपए का है.
इससे पहले मोदी सरकार ने कैंसर (Cancer) और दिल की बीमारियों (Heart Patients) की दवाएं (Medicines) सस्ती और आसानी से मिलें, इसके लिए जरूरी दवाओं की नई लिस्ट तैयार करने की योजना बनाई थी. इस मामले पर बनी समिति की पहली बैठक हो चुकी है.
#GoodNews | जल्द कम होंगी 80% दवाओं की कीमतें pic.twitter.com/ygEcpYXfbl
— Zee Business (@ZeeBusiness) 27 November 2019
मोदी सरकार चाहती है कि कैंसर और दिल की बीमारियों की महंगी दवाओं को वाजिब कीमत पर मरीजों को उपलब्ध कराया जाए. साथ ही ये भी पक्का किया जाए कि ऐसी दवाओं की सप्लाई बनी रहे. बैठक में हेल्थकेयर एक्टिविस्ट, दवा कंपनियों के प्रतिनिधि और मेडिकल डिवाइसेज़ इंडस्ट्री के लोग शामिल हुए थे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हेल्थ केयर एक्टिविस्ट ग्रुप AIDAN ने कीमतों की सीमा तय करने पर ज़ोर दिया था ताकि सभी के लिए दवाएं वाजिब दाम पर मिल सकें. खासतौर पर WHO की ओर से जरूरी दवाओं की जो लिस्ट है उसके हिसाब से ही भारत में भी ज़रूरी दवाओं की लिस्ट तैयार की जाए.
WHO की कोर लिस्ट में कुल 460 जरूरी दवाएं हैं. हालांकि दवा कंपनियों की दलील थी कि अगर कीमतों को ज्यादा घटाया गया तो जरूरी दवाओं का प्रोडक्शन प्रभावित होगा. इससे ऐसी दवाओं की सप्लाई कम हो सकती है.
07:21 PM IST