Doctor Strange 2 Box Office Collection: दर्शकों पर चढ़ा डॉक्टर स्ट्रेंज का जादू, वीकेंड में कमा लिया इतने करोड़
Doctor Strange 2 Box Office Collection: मार्वल की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज 2 ने रिलीज के पहले वीकेंड में 79.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
Doctor Strange 2 Box Office Collection: मार्वल स्टूडियो की फिल्म डॉक्टर स्टेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को 25.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. हालांकि यह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म KGF Chapter 2 के सामने कहीं टिकती नजर नहीं आई.
वीकेंड में किया कितना कलेक्शन
डॉक्टर स्ट्रेंज 2 (Doctor Strange in the Multiverse of Madness) ने भारत में अपने रिलीज के पहले वीकेंड में अच्छी शुरुआत की है. फिल्म ने पहले तीन में कुल 79.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म ने शुक्रवार को 28.35 करोड़ रुपये, शनिवार को 25.75 करोड़ रुपये और रविवार को 25.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
#DoctorStrange is yet another triumph for #Marvel in #India, the much-awaited biggie posts massive numbers in Weekend 1... Non-holiday release... Should stay strong on Day 4 [Mon]... Fri 28.35 cr, Sat 25.75 cr, Sun 25.40 cr. Total: ₹ 79.50 cr. #India biz. All versions. pic.twitter.com/yV3eK98O2c
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 9, 2022
पहले ही दिन कर डाला कमाल
TRENDING NOW
मार्वल की फिल्मों का भारत में काफी क्रेज रहा है. इसके पहले भी मार्वल स्टूडियो (Marvel Studio) की फिल्मों ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. अगर सिर्फ पहले दिन की कमाई की ही बात करें, तो Doctor Strange 2 अभी तक चौथी बड़ी हॉलीवुड की फिल्म बनी गई है, जिसने भारत में शानदान बिजनेस किया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
- एवेंजर एंडगेम: 53.10 करोड़ रुपये
- स्पाइडरमैन: 32.67 करोड़ रुपये
- एवेंजर इनफिनिटी वॉर: 31.30 करोड़ रुपये
- डॉक्टर स्ट्रेंज 2: 27.50 करोड़ रुपये
#DoctorStrange is MARVEL-ous on Day 1... 4TH BIGGEST HOLLYWOOD OPENER in #India... *Day 1* biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 7, 2022
⭐ [2019] #AvengersEndgame: ₹ 53.10 cr
⭐ [2021] #SpiderMan: ₹ 32.67 cr
⭐ [2018] #AvengersInfinityWar: ₹ 31.30 cr
⭐ [2022] #DoctorStrange: ₹ 27.50 cr#India biz. All versions. pic.twitter.com/1VWKthczJw
06:54 PM IST