Digital India: देश डिजिटल के अलावा पेपरलेस भी होता जा रहा है, जिससे पर्यावरण और कागज की बड़े पैमाने पर बचत हो रही है. प्रसार भारती की मुहिम से भी इसका पता चलता है. Prasar Bharati न सिर्फ पेपरलेस हो चुका है बल्कि इसके 577 सेंटर्स और 22,348 कर्मचारियों ने 100 फीसदी ई-ऑफिस को अपनाया है. दूरदर्शन (DD) और ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के कर्मचारियों की इस मुहिम से कागज के खर्च में 45 फीसदी की कमी आई है. जाहिर है इससे न सिर्फ पर्यावरण बचाने की मुहिम तेज होगी बल्कि कार्बन फुटप्रिंट भी कमेगा. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेपरलेस हुआ प्रसार भारती

आपको बता दें कि अगस्त 2019 में काम में तेजी के लिए प्रसार भारती ने पेपरलेस और ई-ऑफिस की शुरुआत की थी. इसके देश भर में फैले 577 ऑफिस में अगस्त से दिसंबर 2019 के दौरान इसका 10 फीसदी कार्यालय, 2020 में 74 फीसदी कार्यालय और बाकी 18 जून 2021 तक 16 फीसदी कार्यालय ई-ऑफिस हो गए.  

100 फीसदी ई-ऑफिस 

इससे ना सिर्फ यहां सारे कामकाज बिना पेपर के होने लगे, बल्कि संस्था के कागज पर खर्च में भी अगस्त 2019 से जून 2021 के दौरान 45 फीसदी की कमी हुई. जाहिर है कार्बन फुटप्रिंट घटने के अलावा कोरोना महामारी में रिमोट वर्क, वर्क फ्रॉम होम से इन्फेक्शन की आशंका भी कम हुई. इस कदम के बाद से अब तक 50 हजार से ज्यादा ई-फाइल जेनरेट हुईं. इन सबको ऑनलाइन चेक किया जा सकता है. इससे जुड़े डिपार्टमेंट सारी फाइल्स को चाहे वो मूवमेंट में हों, पार्क्ड या बंद हो चुकी हों, उन्हें चेक कर सकते हैं. 

24 घंटे में फाइल क्लियर

आम तौर पर एक फाइल को क्लियर करने में पहले लगभग एक सप्ताह लगता था. जबकि ई-ऑफिस के बाद इसमें औसतन सिर्फ 24 घंटे का वक्त लगता है. यही नहीं कभी-कभी तो फाइल कुछ घंटे में क्लियर हो जाती हैं. जिसका नतीजा साफ दिख रहा है. पिछले 2 साल में हर साल क्लियर फाइलों की संख्या और औसतन हर महीने क्लियर होने वाली फाइलों की संख्या में भी काफी तेजी दर्ज की गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.